खेल
16 Dec, 2024
02:53 PM
ख़राब फॉर्म से जूझ रहे कोहली को गावस्कर ने दी सलाह ,'सचिन की 2004 की पारी से प्रेरणा लें'
कोहली के आउट होने के बाद प्रसारकों से बात करते हुए, गावस्कर ने अनुकूलन और मानसिक अनुशासन दिखाने के महत्व पर जोर दिया, उन्होंने 2003-04 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी में तेंदुलकर की ऐतिहासिक नाबाद 241 रन की पारी के साथ तुलना की।