WEDNESDAY 30 APRIL 2025
Advertisement
  • Krrish 4 का डायरेक्शन करेंगे Hrithik Roshan, 22 साल बाद जादू की होगी धमाकेदार एंट्री !
    मनोरंजन
    28 Mar, 2025
    04:23 PM
    Krrish 4 का डायरेक्शन करेंगे Hrithik Roshan, 22 साल बाद जादू की होगी धमाकेदार एंट्री !

    बताया जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा ने ही रितिक को कृष 4 को डायरेक्ट करने के लिए मनाया है। जल्द ही रितिक और आदित्य चोपड़ा डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की जोड़ी के तौर पर काम करते नज़र आएंगे। मीडिया रिपोट्स में दावा किया जा रहा है की शादी रितिक रोशन काफी दिनों से डायरेक्टर की कमान संभालने की सोच रहे थे।लेकिन कृष 4 के ज़रिए वो बतौर डायरेक्टर भी काम करने जा रहे हैं।

  • “कंगना लिखित में माफी मांगे…”Javed - Kangana की सुलह होते ही क्यों भड़कीं Shabana Azmi ?
    मनोरंजन
    27 Mar, 2025
    05:26 PM
    “कंगना लिखित में माफी मांगे…”Javed - Kangana की सुलह होते ही क्यों भड़कीं Shabana Azmi ?

    अब इस मामले को लेकर जावेद अख़्तर की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी भड़क गई हैं। दरअसल शबाना आजमी का कहना है की आख़िर मीडिया में ऐसा क्यों कहा जा रहा है कि कंगना और जावेद अख़्तर के बीच आपसी समझौता हुआ था। जबकि ऐसा कुछ नहीं और कंगना ने लिखित में माफी मांगी थी।

  • ‘मैंने पैसे तो मांगे नहीं थे उनसे’ Kangana से सुलह होते ही Javed Akhtar ने क्यों दिया ऐसा बयान ?
    मनोरंजन
    02 Mar, 2025
    01:00 PM
    ‘मैंने पैसे तो मांगे नहीं थे उनसे’ Kangana से सुलह होते ही Javed Akhtar ने क्यों दिया ऐसा बयान ?

    वहीं कंगना से सुलह के बाद इस पूरे मामले पर जावेद अख़्तर ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कंगना से पैसे नहीं मांगे थे । उनको जो चाहिए था वो मिल गया है। एक वेबसाइट से बातचीत में जावेद अख़्तर ने कंगना रनौत के साथ सुलह पर हैरान करने वाली बात की है। कंगना पर बात करते हुए जावेद अख़्तर ने कहा की - इतने सालों के बाद मामला सुलझ गया है। कंगना ने मुझसे सभी असुविधाओं के लिए माफी मांग ली है। मैं अपना केस वापस ले लूंगा और वो अपना केस वापस ले लेंगी

  • Krrish 4 में Hrithik Roshan संग दिखाई देगी ये हसीना, Priyanka Chopra हुई फिल्म से बाहर !
    मनोरंजन
    19 Dec, 2024
    11:34 AM
    Krrish 4 में Hrithik Roshan संग दिखाई देगी ये हसीना, Priyanka Chopra हुई फिल्म से बाहर !

    कृष 4 का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। ये तो पहले ही फ़ाइनल और confirm हो गया है की कृष 4 बन रही है। फ़िल्म के पिछले तीनों पार्ट्स की तरह रितीक रोशन ही कृष 4 में सुपर हीरों के रोल में नज़र आएँगे। लेकिन इस बार रितिक के साथ कृष 4 में कौनी एक्ट्रेस दिखाई देगी। इस पर फ़िलहाल स्सपेंस बना हुआ है। लेकिन अब कृष 4 की एक्ट्रेस को लेकर भी चर्चाएँ शुरु हो गई है।

  • Stree 2 ने Box Office पर रचा इतिहास तो Hrithik Roshan के उड़े होश
    मनोरंजन
    22 Sep, 2024
    06:05 PM
    Stree 2 ने Box Office पर रचा इतिहास तो Hrithik Roshan के उड़े होश

    स्त्री 2 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 600 करोड़ की कमाई कर ली है।जिस तरह से स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। उसके बाद से ही बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां स्त्री 2 की Success पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।अब बॉलीवुड एक्टर Hrithik Roshan ने भी स्त्री 2 की तारीफों के पुल बांध दिए हैं।दरअसल एक्टर ने अपने X अकाउंट पर जमकर फिल्म स्त्री 2 की तारीफ की है।

Previous 1 2
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement