मनोरंजन
05 Aug, 2024
03:36 PM
Kareena Kapoor Khan संग काम करने से Ayushmann ने किया इंकार,वजह जानकर उड़ेंगे होश !
जानी मानी डायरेक्टर मेघना गुलदार दायरा नाम की फ़िल्म बना रही हैं। इस फ़िल्म के लिए मेघना खुलजार ने लीड एक्टर के तौर पर आयुष्मान खुराना को साइन किया था। वहीं फ़िल्म में लीड एक्ट्रेस के लिए करीना कपूर खान को साइन किया गया था।इस फ़िल्म के जरीए करीना और आयुष्मान की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली थी। लेकिन लगता है ये जोड़ी बनते बनते रह गई।