डिफेंस
29 Oct, 2024
11:27 AM
भारत में बने C-295 एयरक्राफ़्ट पर होगी दुनिया की नज़र, मेक इन इंडिया का होगा जलवा
वडोदरा स्थित टाटा एयरक्राफ़्ट प्लांट में स्पेनिश C-295 एयरक्राफ़्ट का प्रोडक्शन होगा..इसे लेकर भारत और स्पेन के बीच 56 विमान बनाने का समझौता हुआ है…पहले 16 विमान स्पेन में ही बनेंगे और ख़ास बात ये है कि अन्य सभी 40 विमान टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड भारत के वडोदरा प्लांट में बनाएगी