मनोरंजन
05 Aug, 2024
07:40 PM
खून से लथपथ दिखीं Priyanka Chopra, Actress की हालत देख डर गए Fans !
प्रियंका चोपड़ा की खून से लथपथ फ़ोटोज़ देखकर फैंस परेशान हो गए हैं। कोई पूछ रहा है की वो ठीक तो हैं तो कोई ये सवाल कर रहा है की आख़िर ये कौनसी मूवी का सीन है।एक्ट्रेस के फैंस ने अंदाजा लगा लिया है की ये फ़ोटो उनकी किसी नई फ़िल्म का है।बता दें कि प्रियंका इनदिनों द बल्फ नाम की फ़िल्म शूटिंग कर रही है। फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा जमकर एक्शन करती नज़र आएँगी।