कुंभ में मोनालिसा के टेंट में घुस गए कुछ लोग, जबरन सेल्फी लेने से मना किया तो उसके भाई को पीटा!
कुंभ में अपनी खूबसूरत आँखों की वजह से वायरल हुई मोनालिसा बड़ी मुसीबत में फँस गई है मोनालिसा का आरोप है कि जबदस्ती कुछ लोग उसके टेंट में घुस आए. उसने फ़ोटो क्लिक करवाने से मना किया तो 9 लोगों ने मोनालिसा के भाई के साथ मारपीट की.

महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता के बीच सुंदर आखों वाली मोनालिसा वायरल हुई। उसे लगा उसकी सुंदरता अब उसके लिए कामयाबी की राह खोल देगी। वो एक्टर बनेगी ऐसा उसका सपना रहा। लेकिन उसे क्या मालूम था की मोनालिसा की सुंदरता ना सिर्फ़ उसकी दुश्मन बन जाएगी। बल्कि उसके परिवार पर भी भारी पड़ जाएगी।क्योंकि इस बार महाकुंभ में मोनालिसा के साथ कुछ लोगों ने ऐसी हकरत कर डाली। देखने वाले भी हैरान हो गए। परिवार भी परेशान हो गया। क्योंकि मोनालिसा को देख गिद्द की तरह टूट पड़ी भीड़ ने अब उसपर हमला ही बोल दिया। ना सिर्फ़ उसके साथ बदसलूकी की गई बल्कि उसके भाईयों को भी मारा पीटा गया।ये आरोप चीख चिल्लाकर मोनालिसा लगा रही है। मोनालिसा का कहना है कि "कुछ लोग मेरे पास ज़बरदस्ती मेरे पापा का नाम लेकर आए। बोले आपके पापा ने मुझे भेजा है लेकिन मैंने उन्हें फ़ोटो खिंचवाने के लिए मना किया। क्योंकि अब मुझे भी डर लगता है कि यहां कोई भी नहीं है कोई कुछ कर ना दे। लाइट भी नहीं है फिर भी लोग अंदर ज़बरदस्ती घुस गए। उतने में मेरे पापा आए। और वो इन लोगों पर चिल्लाए कि तुम ज़बरदस्ती मेरी लड़की के पास कैसे आए। फिर मैंने उन्हें बोला की पापा आपने ही भेजा इन लोगों को मेरे पास, लेकिन पापा ने कहां मैंने इन लोगों को नहीं भेजा। तभी ग़ुस्से में मेरा भाई उनका मोबाइल लेने गया तो 9 लोगों ने मिलकर मेरे भाई को बुरी तरह मारा। और यहां के लोगों को बोलने जाओ को उलटा हमें ही सुनाते हैं"
तो मोनालिसा का आरोप है कि 9 लोग ज़बरदस्ती उसके पास आए। और विरोध करने पर उसके भाई के साथ बुरी तरह मारपीट की। शिकायत करने पर आसपास के लोगों ने उसकी कोई मदद नहीं है। यही वजह है अब चीख चिल्लाकर मोनालिसा योगी सरकार से मदद की गुहार लगा रही है। हालाँकि हंसराज मीना नाम के युवक ने इस मामले को लेकर यूपी डीजीपी को टैग करते हुए एक ट्वीट किया।और एक्शन की माँग करते हुए लिखा "प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने आई बंजारा घुमंतू समुदाय की बेटी मोनालिसा और उनके परिवार पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है। यह घटना प्रशासन की विफलता और खानाबदोश-घुमंतू समुदायों की सुरक्षा में सरकार की उदासीनता को दर्शाती है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो!"
अभी इस मामले में पुलिस कब एक्शन लेती है। क्या मोनालिसा को सुरक्षा देती है। ये देखने वाली बात होती। क्योंकि ये पहली बार नहीं है जब मोनालिसा के साथ ये हरकत हुई हो। इससे पहले भी एक और वीडियो मोनालिसा का वायरल हुआ था। जिसने देशभर को हैरान कर दिया। क्योंकि कुंभ में मोनालिसा की सुंदरता के चर्चे सुन लोग उसके साथ एक फ़ोटो लेने के लिए उत्सुक नज़र रहे हैं। जहां माला बेचने के लिए मोनालिसा जाती है। भीड़ उसपर टूट पड़ती है। लेकिन इस भीड़ ने अचानक मोनालिसा साथ जो हरकत की वीडियो देखने वालों का खून खौल उठा।
वीडियो में मोनालिसा रेड कलर के सूट में की परेशान होती नज़र आ रही है। इस दौरान उसे कुछ लोग बुरी तरह घेर लेते हैं। भीड़ एकदम मोनालिसा पर टूट पड़ती है। जिसे देख वो बुरी तरह घबरा जाती है। हालांकि उसके साथ मौजूद उसका भाई और बहन उसके साथी भीड़ का हटाने की कोशिश करते हैं।लेकिन भीड़ मानने को तैयार नहीं होती। तस्वीरों में ये आप साफ़ साफ़ देख सकते हैं। मोनालिसा को भीड़ से बचाने के लिए उसके भाई बहन उसे शॉल से ढंग देते हैं ।ये तस्वीरें वाकई हैरान और परेशान करने वाली है। क्योंकि आस्था के नाम पर कुंभ में लोग तमाशा करने में लग गए हैं। खैर अब जिस तरीक़े से अब मोनालिसा पर हमले की बात सामने आई है। उसने रोते चिल्लाते हुए आरोप लगाए हैं उससे जल्द ही यूपी पुलिस बड़ा एक्शन ले सकती है।
Advertisement