मुलायम सरकार ने वापस लिए थे 1978 संभल दंगों के केस, आदेशी की कॉपी वायरल, अब पीड़ितों ने लगाई ये गुहार
संभल में 1978 में हुए दंगों के 8 केस वापस लेने का मामला फिर सुर्खियों में आ गया है क्योंकि सोशल मीडिया पर केस वापस लेने की एक कॉपी वायरल हो रही है जिसमें लिखा गया है कि 8 केस वापस ले लिए जाएँ. इस उस वक्त वापस लिए गए जब प्रदेश में मुलायम सिंह की सरकार थी
Advertisement