महाकुंभ में अपनी ख़ूबसूरती की वजह से परेशान हुई मोनालिसा, नया वीडियो हुआ वायरल
महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा की ख़ूबसूरती की चारों तरफ़ चर्चा हो रही है इसी बीच अब मोनालिसा का एक वीडियो भी तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें उसके पिता उसे खींचते हुए बाबा के पंडाल में लेकर जाते दिख रहे हैं पिता का कहना है कि वीडियो बनाने वाले लोगों ने उसे परेशान कर दिया है..

संगम नगरी प्रयागराज में लगा विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ जितना दिव्य और भव्य है।उतना ही उसके अंदर की तस्वीरें लोगों को आकर्षित कर रही है। IIt बाबा और चिमटा बाबा के वीडियों ने तो ट्रेंड पकड़ा ही। लेकिन कुंभ में सुंदर आंखों वाली लड़की मोनालिसा ने अचानक ही पूरी मीडिया का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया। साँवली सूरत।कजरारी आंखे। हाथ में माला। ये ख़ूबसूरती अब मोनालिसा की ही दुश्मन बनती दिखाई दे रही है। क्योंकि जबसे मोनालिसा का ख़ूबसूरती के क़िस्से वायरल हुए हैं।तबसे यूट्यूबर हो या फिर मीडिया जगत या फिर उसके साथ वीडियो बनाने वाले लोग मोनासिला की एक तस्वीर पाने के लिए उत्सुक नज़र आ रहा है। देखते ही मोनालिसा को लोग चारों तरफ़ से घेर ले रहे है। अब ऐसे में मोनालिसा का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख़्स मोनालिसा को खींचते हुए बाबा के पंडाल में लेकर जाता दिख रहा है। ये युवक मोनालिसा के पिता बताए जा रहे हैं। दरअसल इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मोनालिसा को वीडियो बनाने के लिए भीड़ ने बुरी तरह घेर लिया था। जिससे लड़की परेशान हो गई थी।जिसके बाद उसके पिता मोनालिसा को भीड़ से निकालकर एक बाबा की पंडाल में लेकर आए। कहते नज़र आए कि गुरुजी इसको यहीं बैठाकर रखो क्योंकि दिनभर वीडियो वाले इसे परेशान कर देते हैं।
जिस वक़्त पंडाल में बेटी के लेकर मोनालिसा के पिता पहुँचे।तो वहाँ बैठे बाबा भीड़ को डाँटते नज़र आए। इसलिए कहा जा रहा है कि मोनालिसा के लिए उसकी ख़ूबसूरती अब उसके लिए परेशानी बन गई है। हालाँकि मोनालिसा ने भी सीएम योगी से मदद और सुरक्षा की गुहार लगाई है।मोनालिसा का कहना है कि
कुछ लोगों ने मुझे महाकुंभ से उठाकर ले जाने की धमकी भी दी है जिससे मुझे और मेरे परिवार को अब यहाँ पर डर रहा रहा है
यही वजह है कि मोनालिसा ने अब सीएम योगी से अब सुरक्षा की गुहार लगाई है और कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ मध्यप्रदेश की इस बेटी की सुरक्षा के इंतज़ाम करें, ताकि वो माला बेचकर अपने परिवार का पेट पाल सके. रातोंरात स्टार बन जाने की वजह से उन्हें अच्छा लग रहा है परिवार को ख़ुशी है लेकिन वो जब भी माला बेचने के लिए बैग लेकर कहीं फुटपाथ पर बैठती है तो तुरंत लोगों की भीड़ लग जाती है लोग उन्हें घेर लेते हैं और उनके साथ ढेरों फोटो खिंचाते हैं उसे इतना परेशान कर दिया जाता है कि वह कुछ ही मिनट में भाग कर कहीं छुप जाती है भीड़ की वजह से वह माला नहीं बेच पा रही है, जिस वजह से उसे और उसके परिवार को जबरदस्त नुकसान हो रहा है।
खैर योगी आदित्यनाथ मोनालिसा की सुरक्षा को लेकर आगे क्या कदम उठते हैं। ये देखनें वाली बात होगी। लेकिन इसी बीच मोनालिसा के लिए जितना उसकी ख़ूबसूरती परेशानी बन रही है। उतना ही उसके लिए अच्छी भी साबित हो रही है।अब मोनालिसा के बॉलीवुड में काम करने की ख़बरें भी तेज़ी से फैल रही है। हालाँकि ये कोई सच नहीं है। बस कुछ लोगों ने उससे सवाल किया कि अगर उन्हें बॉलीवुड से किसी फिल्म में काम करने का ऑफर आता है तो क्या वह करना चाहेंगी? इस पर मोनालिसा ने जवाब दिया कि वह बिल्कुल एक्टिंग करना चाहेंगी।
बता दें कि मोनालिसा एक आदिवासी महिला है जो मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली है। वो प्रयागराज महाकुंभ में रुद्राक्ष माला बेचकर अपना घर परिवार चला रही है।ऐसे में किसी ने मोनालिसा की ख़ूबसूरती का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसके बाद मोनालिसा सोशल मीडिया पर इस कदर छा गई। कि उसकी ख़ूबसूरती का चारों तरफ़ चर्चे हो रहे हैं।
Advertisement