SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

Kejriwal और Rahul पर Modi लेंगे बड़ा एक्शन, पीएम के बयान से गठबंधन हैरान

पाकिस्तान ने नेता भारत के जिन विपक्षी नेताओं को सपोर्ट कर रहे हैं पीएम मोदी ने उनपर सख्ती दिखाई है। पीएम मोदी ने कहा कि ये जांच का विषय है।

Created By: शबनम
28 May, 2024
05:50 AM
Kejriwal और Rahul पर Modi लेंगे बड़ा एक्शन, पीएम के बयान से गठबंधन हैरान
Kejriwal के साथ साथ Rahul Gandhi भी बुरी तरह फंस गए हैं । पीएम मोदी ने दोनों के खिलाफ एक ऐसी जांच की बात कह डाली है । जिससे इंडिया गठबंधन में बवाल ही मच गया है । रातों रात बैठक बुलानी पड़ गई । दरअसल विपक्षी नेताओं के साथ कुछ भी होता है । तो उनके समर्थन में पाकिस्तान सबसे पहले उतर आता है। तो दूर तलक जाएं उससे पहले हाल ही का मामला बता देते हैं ।दरअसल छठे चरण में दिल्ली में मतदान हुआ । केजरीवाल ने परिवार के साथ वोट डालते ही पोस्ट की। लोगों ने वोटिंग की अपील की ।तो तुरंत पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और इमरान खान की पार्टी के नेता चौधरी फवाद हुसैन ने इसे कोट करते हुए रिपोस्ट किया ।और लिखा कि उम्मीद है शांति और सद्भाव नफरत और उग्रवाद की ताकतों को परास्त करेंगी।



खैर केजरीवाल ने तुरंत फवाद हुसैन पर पलटवार तो किया ।बोला की उनके अंदरुनी मामलों में बाहरी लोगों की दखल की जरूरत नहीं है ।आप अपने उपर ध्यान दें ।खैर ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने विपक्ष के नेताओं का साथ देकर देश में हड़कंप मचाया हो ।इससे पहले केजरीवाल जब जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर आए थे ।तो हैरानी की बात देखिये ।पाकिस्तान में जश्न मना ।आतिशबाजी की गई ।जाहिर सी बात है दुश्मन देश आपके लिए जश्न में डूब रहा है।बेवजह आपके समर्थन में कूद रहा है मतलब है दाल में कुछ काला है। वो भाी ऐसे समय पर जब आपकी पार्टी पर विदेशी फंडिंग के आरोप लग रहे हैं ।इसलिए अब पीएम मोदी ने इस मामले को गंभीर मान लिया है। और जांच की बात कह डाली है।

"मुझे समझ में नहीं आता कि हमारे खिलाफ दुश्मनी रखने वाले कुछ चुनिंदा लोगों के समूह को पाकिस्तान से समर्थन क्यों मिलता है। वहां से कुछ खास व्यक्तियों के लिए समर्थन की आवाजें क्यों उठती हैं ।यह गंभीर मामला है और इसकी जांच की जरूरत है"

यानी की अगर तीसरी बार मोदी सत्ता में विराजमान होते हैं । तो इस बाद दुश्मन देशों से विपक्षी कनेक्शन की जांच होगी । जैसे ही पीएम मोदी ने ये खुलासा किया। विपक्ष में खलबली मच गई । खैर इसके आगे पीएम मोदी ने ईडी सीबीआई जांच से बौखला रहे केजरीवाल और राहुल गांधी की भी बोलती बंद कर दी है। 

पीएम मोदी ने खुले शब्दों में कहा है कि जिसने चोरी का पैसे इकट्ठा किया। ईडी सीबीआई के छापे में वो पैसा जब्त होने से वही लोग सबसे ज्यादा बौखला रहे हैं। जाहिर सी बात है घोटालेबाजों को दर्द होगा ही । पीएम मोदी के हंटर से इंडिया गठबंधन के अंदर सियासी पारा चढ़ गया है। खबर तो ये आ रही है कि ।

एक जून को इंडिया गठबंधन एक बड़ी बैठक करने जा रहा है ।
नतीजों से पहले 1 जून को कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई है।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में आगे की रणनीति बनाई जाएगी, चुनाव की समीक्षा की जाएगी।
इंडिया गठबंधन की बैठक से ममता बनर्जी ने दूरी बना ली है ।

यानी की पीएम मोदी की आगे की रणनीति से पहले हीविपक्ष की घबराहट बढ़ गई है। विपक्ष ने बैठकों को दौर शुरू कर दिया है ।वहीं दूसरी तरफ अगर पीएम मोदी केजरीवाल के खिलाफ विदेशी फंडिंग या फिर विदेशी कनेक्शन की जांच शुरू करते हैं तो खेल होना तय है ।क्योंकि हाल ही में ईडी ने गृहमंत्रालय को एक रिपोर्ट पहुंचाई है।जिसमें आप सरकार को विदेशी फंडिंग की बात कही गई है । ऐसे में आने वाला वक्त केजरीवाल पर भारी पड़ने वाला नजर आ रहा है।
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement