Kadak Baat : बीजेपी सांसद के आरोपों के बाद एक्शन में महिला आयोग, राहुल गांधी पर की एक्शन की माँग
संसद परिसर धक्का-मुक्की केस में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और राज्यसभा के सभापति से नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। NCW की अध्यक्ष विजया राहतकर ने नागालैंड की सांसद फांगनोन कोन्यक के साथ कथित तौर पर हुए दुर्व्यवहार पर चिंता जताई है।
Advertisement