Kadak Baat : सूरत में गणेश पंडाल पर पत्थरबाज़ी के बाद हंगामा, रातभर एक्शन में जुटी पुलिस ने 33 को किया गिरफ्तार
सूरत के सैयदपुरा में गणेश पूजा पंडाल पर पथराव के बाद जमकर बवाल हुआ। घटना से आक्रोशित हिंदू समुदाय के हज़ारों लोगों ने थाने का घेराव किया. जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने 33 पत्थरबाज़ों को गिरफ्तार किया, थाने पर योगी योगी के नारे लगाए और बुलडोज़र एक्शन की माँग की।

Kadak Baat : सूरज की पहली किरण निकली नहीं कि गणपति के पंडाल में पत्थरबाज़ी करने वाले 33 पत्थरबाज़ों की पुलिस ने सख़्ती से कमर तोड़ डाली। गिन-गिनकर सभी को सलाख़ों के पीछे डाला गया। जिन पैरों पर चलकर इन पत्थरबाज़ों ने सूरत में अशांति फैलाने की कोशिश की, पुलिस ने उन पैरों पर खड़े होने लायक़ ही नहीं छोड़ा है। दरअसल, सूरत के लालगेट इलाक़े के सैयदपुरा क्षेत्र में गणेश उत्सव के दौरान कुछ दंगाईयों ने साज़िश के तहत पंडाल पर पथराव किया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। लोगों में तनाव पैदा हो गया और आरोपी मौका देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। इसके बाद ग़ुस्साए हिंदू समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए सैयदपुरा थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने थाने पर ज़ोरों-शोरों से योगी-योगी के नारे लगाए।
सूरत के थाने में लगे योगी योगी के नारे.. कांप उठे बदमाश
गणेश पंडाल में हिमाक़त करने वाले आरोपियों की सख़्ती से कमर तोड़ी गई है। अब सोशल मीडिया पर भी बड़ी संख्या में लोग सूरत की घटना में सख़्त एक्शन की माँग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी और गुजरात पुलिस को टैग करते हुए लोग यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का उदाहरण देकर बुलडोज़र एक्शन की मांग कर रहे हैं। एक यूज़र ने गुजरात पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि सूरत में गणेश जी के उत्सव पर जिन लोगों ने पथराव किया है, उनके घरों पर बुलडोज़र चलाओ, नहीं तो यहां बांग्लादेश जैसे हालात गुजरात में हो जाएंगे। भूपेंद्र भाई साहब को योगी की तरह सख़्त होना चाहिए। इसी के साथ एक और यूज़र ने लिखा कि गुजरात में जिहादी तत्व सिर उठा रहे हैं, इसे रोकना होगा, योगी शैली में। यानी कि जिन मुस्लिम लोगों ने पंडाल में पत्थरबाज़ी कर बवाल भड़काने की कोशिश की है, उनका हिसाब-किताब योगी स्टाइल में किए जाने की माँग तेज़ी से उठ रही है। कहा जा रहा है कि उनकी घरों पर योगी बाबा का बुलडोज़र दौड़ाया जाए, ताकि इस तरह की हिमाक़त करने की वे जिंदगी में भी ना सोचें। खैर, जिस तरीके से चंद घंटों में सूरत पुलिस ने सवालियों की कमर तोड़ी है, उससे बड़े-बड़े बदमाश थर-थर काँप उठे हैं। क्योंकि वक्त रहते ही सूरत पुलिस ने सभी को घरों में निकालकर तौबा-तौबा करवा दिया है।