SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

Kadak Baat : वजन कम होने पर झूठ फैलाना Arvind Kejriwal को पड़ा भारी, जेल की चिट्ठी से फंस गई AAP

केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना है लेकिन उससे पहले उनका एक बड़ा झूठ बेनकाब हो गया है. जेल से आई चिट्ठी में खुलासा हो गया है कि केजरीवाल वजन घटने पर झूठ बोल रहे हैं।

Created By: शबनम
01 Jun, 2024
04:26 PM
Kadak Baat : वजन कम होने पर झूठ फैलाना Arvind Kejriwal को पड़ा भारी, जेल की चिट्ठी से फंस गई AAP

Kadak Baat : जैसे जैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का सरेंडर करने का वक्त पास आ रहा है।उनका रोना शुरू होता जा रहा है,पहले बीमारी का बहाना बनाया कोर्ट पहुंचकर आरोप लगाया कि केजरीवाल का वजन कम हो रहा है।जेल में उन्हें दवाइयां नहीं दी गई, किडनी पर फर्क पड़ा, जिससे उनका वजह लगातार उनका वजन घट रहा है।और उन्हें गभीर बीमारी की आशंका जाहिर हो रही है, अब आम आदमी पार्टी को लगा बीमारी गंभीर बता रहे हैं, तो सुप्रीम कोर्ट भी गंभीरता से लेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली बावजूद उसके भी आम आदमी पार्टी का रोना जारी रहा, लेकिन ऐसे में अब केजरीवाल को उस वक्त झटका लगा जब तिहाड़ जेल प्रशासन ने एक लेटर जारी कर दिया। 

चिट्ठा ने केजरीवाल के झूठ को किया बेनकाब 

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वजन कम होने पर जेल ने ऐसा खुलासा किया, जिसे सुनकर ना सिर्फ आम आदमी पार्टी में बवाल मच गया बल्कि केजरीवाल मुंह छुपाने को मजबूर हो गए।दरअसल तिहाड़ जेल से आई चिट्ठी में खुलासा किया गया है कि केजरीवाल का वजन कितनी तारीख को कितना था।दरअसल चिट्ठी में साफ साफ लिखा है

  • 1 अप्रैल 2024 को केजरीवाल का वजन 65 किलो था
  • 3 अप्रैल 2024 को केजरीवाल का वजन 65 किलो था
  • 8 अप्रैल 2024 को केजरीवाल का वजन 66 किलो था
  • 16 अप्रैल 2024 को केजरीवाल का वजन 65 किलो था
  • 29 अप्रैल 2024 को केजरीवाल का वजन 66 किलो था
  • 09 मई 204 को केजरीवाल का वजन 64 किलो था

यानी की तिहाड़ जेल का लेटर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को ना सिर्फ बेनकाब कर रहा है बल्कि उनके झूठ की भी पोल खोल रहा है। क्योंकि तिहाड़ में रहते हुए ना तो केजरीवाल का वजन 6-7 किलो कम हुआ और ना ही दवाइयों की परेशानी हुई। बावजूद उसके भी कभी केजरीवाल कहते हैं कि उनका 6 किलो वजन कम हो गया, कभी कहते हैं 7 किलो वजन कम हो गया।ऐसे में केजरीवाल कितना झूठ बोल जाते हैं, तिहाड़ जेल की चिट्ठी साफ कर रही है।बावजूद उसके भी केजरीवाल लोगों से कह रहे हैं वो 2 जून को सरेंडर करेंगे लेकिन अब बीजेपी उन्हें बाहर नहीं निकलने देगी।

केजरीवाल ही नहीं आतिशी भी सबसे पहले केजरीवाल के वजन कम होने पर सीएम साहब के सुर में सुर मिलाती नजर आई। आप ने तो ये तक आरोप लगा दिया कि सीएम को मारने की साजिश रची जा रही है।

अपने इन्हीं झूठ की वजह से केजरीवाल चारों तरफ से फंस रहे हैं।कथाकथित शऱाब घोटाला में झूठ बोला लेकिन सबूत गवाहों ने सारी पोल खोलकर जेल का रास्ता खोल दिया।अब बीमारी की बात कहकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे लेकिन वहां से भी राहत नहीं मिली।सुप्रीम कोर्ट ने याचिका ही खारिज कर दी और अब आखिर में जिस तिहाड़ जेल में जल्द सीएम साहब पहुंचने वाले हैं उस तिहाड़ जेल ने ही केजरीवाल को एक मिनट में बेनकाब कर दिया है।

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement