SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

Kadak Baat : Kejriwal पर Sanjay Singh किया बड़ा दावा, जेल प्रशासन में मच गया हड़कंप

केजरीवाल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही संजय सिंह ने बड़े आरोप लगाए हैं. दावा किया है कि जेल में केजरीवाल का 8 किलो वजन कम हो गया है

Created By: शबनम
14 Jul, 2024
02:42 PM
Kadak Baat : Kejriwal पर Sanjay Singh किया बड़ा दावा, जेल प्रशासन में मच गया हड़कंप

Kadak Baat :दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल एक बहुत बड़ी दुविधा में फंस गए हैं और वो दुविधा है जेल से बाहर निकलने की, क्योंकि ईडी केस में अंतरिम जमानत तो मिल गई।लेकिन सीबीआई के खेल ने जेल से बाहर आने के सारे रास्ते बंद कर दिए है।जिससे केजरीवाल सलाखों के पीछे सिर पकड़कर रो रहे हैं, इसी बीच संजय सिंह ने एक नया शगूफा छोड़कर बीजेपी के खिलाफ आरोप लगाने की कोशिश की है।संजय सिंह मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने के लिए फिर से शोर मचाने बैठ गए, कह रहे हैं कि जेल में केजरीवाल की तबीयत बिगड़ती जा रही है। 8 किलो वजन कम हो गया है बीजेपी का मकसद केजरीवाल को जेल में प्रताड़ित करना है उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करना है तो आगे कुछ बताएं उससे पहले संजय सिंह को सुनवाते हैं ।

CBI के सबूत देख केजरीवाल की बिगड़ी तबीयत

तो आम आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि केजरीवाल का 70 किलो वजन था जो अब घटकर 61.5 किलो रह गया है। खैर आम आदमी पार्टी का इस तरह बवाल मचाना पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले आतिशी सौरभ भारद्वाज से लेकऱ सुनीता केजरीवाल तक ने केजरीवाल के वजन को लेकर महौल बनाया।शुगर लेवल बढ़ने की बात कहकर केजरीवाल को गंभीर बीमारी की आशंका तक जता दी बीजेपी पर सवाल उठाया, मोदी सरकार के साथ साथ जेल प्रशासन के खिलाफ झूठ फैलाया। लेकिन आप नेताओं को उस वक्त मुंह की खानी पड़ गई जब खुद जेल प्रशासन ने लेटर जारी किया। बताया कि जेल में रहकर केजरीवाल का वजन नहीं घटा है।और ना ही बढ़ा है शुगर लेवल के लिए दवाइयां दी जा रही है, लेकिन अब जैसे ही सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को अंतरिम राहत मिली। सीबीआई ने खेल किया वैसे ही आम आदमी पार्टी ने शोर मचाना शुरू कर दिया है। खैर अब बीजेपी ने भी आप नेताओं को घेर लिया है। बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने तो केजरीवाल के इस्तीफे की मांग ही कर डाली है।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement