MONDAY 07 APRIL 2025
Advertisement

Kadak Baat : ‘अब बस बहुत हो गया, मैं डरी हुई हूं’.. राष्ट्रपति Draupadi Murmu ने कोलकाता की घटना पर जताया दुख!

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर रेप और हत्या कांड पर पहली बार राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अब बहुत हो गया है वह इस पूरी घटना निराश और भयभीत हूँ

Created By: शबनम
29 Aug, 2024
03:19 PM
Kadak Baat : ‘अब बस बहुत हो गया, मैं डरी हुई हूं’.. राष्ट्रपति Draupadi Murmu ने कोलकाता की घटना पर जताया दुख!
 Draupadi Murmu : कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना पर बंगाल में बवाल बढ़ता जा रहा है। हालात लगातार बिगड़ रहे हैं । लेकिन राज्य की मुखिया इस मामले पर राजनीतिक रोटियां सेंकने में बिजी है खुद के राज्य में घटना हुई। जब एक्शन खुद को जल्दबाजी में लेना चाहिए था। तो मामले को दबाने की कोशिश में लगी थी। लेकिन जब सीबीआई के हाथों में जांच आई ममता के पुलिस का चिट्ठा खुला । तो उलटा ममता बनर्जी प्रदर्शन कर रेप के आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग लेकर सड़कों पर उतर आई है। पीएम मोदी को जमकर चिट्ठी लिख रही है। लेकिन इसी बीच राष्ट्रपति  Draupadi Murmu ने बंगाल की घटना पर दुख भी जताया और गुस्सा भी दिखाया। बड़ा बयान जारी करते हुए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा ।


"मैं घटना को लेकर निराश और डरी हुई हूं। अब बहुत हो चुका। समाज को ऐसी घटनाओं को भूलने की खराब आदत है। कोई भी सभ्य समाज अपनी बेटियों और बहनों पर इस तरह की अत्याचारों की इजाजत नहीं दे सकता। कोलकाता में हुई डॉक्टर के रेप और मर्डर की घटना से देश सकते में है जब मैंने इसके बारे में सुना तो मैं निराश और भयभीत हुई। ज्यादा दुखद बात यह है कि यह घटना अकेली घटना नहीं है यह महिलाओं के खिलाफ अपराध का एक हिस्सा है।जब स्टूडेंट्स, डॉक्टर्स और नागरिक कोलकाता में प्रोटेस्ट कर रहे थे, तो अपराधी दूसरी जगहों पर शिकार खोज रहे थे। विक्टिम में किंडरगार्टन की बच्चियां तक शामिल थीं। कोई भी सभ्य समाज अपनी बेटियों और बहनों पर इस तरह की अत्याचारों की इजाजत नहीं दे सकता। देश के लोगों का गुस्सा जायज है, मैं भी गुस्से में हूं। "

ऐसा पहली बार हुआ है जब इस घटना पर राष्ट्रपति ने सामने आकर बयान दिया है। जिससे देशभर में कोहराम मच गया है। और अब ममता बनर्जी की कुर्सी हिलती दिखाई दे रही है। क्योंकि चारों तरफ से लोगों ने ममता बनर्जी को घेर लिया है। बीजेपी नेताओं ने तो ममता बनर्जी की शिकायत गृहमंत्रालय से की है। ममता के खिलाफ ही एक्शन लेने की मांग की है। क्यों ममता के खिलाफ बीजेपी और भड़क गए। दरअसल बंगाल में लेडी डॉक्टर की हत्या के मामले में बढ़ते तनाव के बीच ममता बनर्जी  ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि । "याद रखें अगर बंगाल जला तो असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे "।

ममता के इसी बयान पर बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। सुकांत मजूमदार ने चिट्ठी लिखते हुए कहा कि "यह संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की आवाज नहीं है यह एक देश विरोधी व्यक्ति की आवाज है उनका बयान लोगों को धमकाने, हिंसा भड़काने और लोगों के बीच नफरत फैलाने की एक साफ कोशिश है वह अब ऐसे महत्वपूर्ण पद पर रहने की हकदार नहीं हैं उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। हर एक लोक सेवक का शांति को बढ़ावा देने का कर्तव्य होना चाहिए "। 

एक तो राज्य ममता बनर्जी की नाकामियों की वजह से बवाल बढ़ रहा है। और उपर से ममता बनर्जी इस तरह की बयानबाजी कर और राज्यों में बवाल करवाने की धमकिया दे रही है। जिससे जल्द ही अब गृहमंत्रालय की तरफ से एक्शन लिया जा सकता है।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement