Kadak Baat : मुरादाबाद में मिला 44 साल से बंद गौरी शंकर मंदिर, गर्भगृह की खुदाई में निकला शिवलिंग
मुरादाबाद में 44 से बंद गौरी शंकर मंदिर मिला है जब नगर निगम की टीम ने इसकी खुदाई कराई तो इसमें शिवलिंग समेत कई मूर्तियाँ निकलीं. इसमें कई मूर्तियां खंडित भी हैं आरोप है कि इस मंदिर को 1980 के दंगों में पुजारी की हत्या के बाद बंद कर दिया गया था इसके दोनों गेटों दोनों गेटों को चिनवा दिया गया था
Advertisement