THURSDAY 17 APRIL 2025
Advertisement

Kadak Baat | पंजाब में Modi - Shah के तगड़े वार से फंस गए Bhagwant - Kejriwal, योगी ने भी सिखा दिया सबक

7वें और आखिरी चरण के मतदान को लेकर पंजाब का सियासी पारा हाई हो गया है पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी ने चुनावी रैली के दौरान केजरीवाल पर तंज कसा है ।

Created By: शबनम
28 May, 2024
02:07 AM
Kadak Baat | पंजाब में Modi - Shah के तगड़े वार से फंस गए Bhagwant - Kejriwal, योगी ने भी सिखा दिया सबक

7वें और आखिरी चरण के मतदान को लेकर नेताओं ने धुंआधार प्रचार और एक दूसरे पर वार शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पंजाब में तमाम दलों ने मोर्चा संभाल लिया है, लेकिन इस बीच उस वक्त हड़कंप मच गया।जब पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी ने मिलकर ना सिर्फ केजरीवाल की घेराबंदी की,बल्कि भगवंत मान के भी पसीने छुड़ा दिए।अमित शाह ने सबसे पहले लुधियाना में मोर्चा संभाला, दावा कर दिया कि चुनाव के बाद मान सरकार बिखर जाएगी। क्योंकि आम आदमी पार्टी ने अंदर ही अंदर बड़ा खेल चल रहा है। अमित शाह ने कहा कि -लोकसभा चुनाव के बाद मान सरकार ज्यादा देर नहीं चलेगी। पिछले दो सालों में सरकार ने 50 हजार करोड़ कर्ज लेकर पंजाबियों को ज्यादा कर्जदार बना दिया है। चुनाव के बाद मान सरकार बिखर जाएगी।

अमित शाह के इस दावे ने भगवंत मान की हालत खराब कर दी है।क्योंकि वो पहले ही पार्टी पर लगे शराब घोटाले के दाग से फंसे हुए हैं, और तो और शराब घोटाले की जांच की आंच पंजाब तक भी पहुंच चुकी है।यही वजह है जहां जाते हैं, प्रचार में शराब घोटाले की वजह से फंस जाते हैं।ऐसे में अब अमित शाह ने एक और तगड़ा खुलासा कर AAP को नई मुसीबत में डाल दिया है। खुलासा किया कि केजरीवाल पंजाब का पैसा दिल्ली लेकर जा रहे हैं,जिससे पंजाब कर्ज में डूबता जा रहा है।

खैर बीजेपी ने तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को घेरा ही लिया है, लेकिन अपनी हरकतों की वजह से यहां इंडिया गठबंधन ने खुद अपनी किरकिरी भी करवा ली है। दरअसल दिल्ली में कांग्रेस आप गठबंधन ने मिलकर चुनाव लड़ा लेकिन पंजाब में आप कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ खड़े हैं।जो नेता कल तक केजरीवाल को चहेता बता रहे हैं, आज पंजाब में उन्हें भ्रष्टाचार पर घेर रहे हैं। ऐसी मुद्दो को लेकर अमित शाह ने भी कांग्रेस आप पर तंज कसा है।

पंजाब में कांग्रेस और आप की दुश्मनी पर पार्टी के नेता खुद ही नाराज चल रहे हैं।हालही में पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने इस बात को लेकर कांग्रेस आलाकमान को घेरा भी था। कहा था कि जिनका हम लोग दिल्ली में समर्थन कर रहे उनका पंजाब में विरोध करना हमारे लिए ही नुकसान दायर होगा।इस को लेकर कांग्रेस में काफी घमासान भी हुआ, लेकिन खड़गे राहुल सोनिया गांधी ने कार्यकर्ताओं की इस नाराजगी पर जरा भी गौर नहीं किया।ऐसे में बीजेपी ने इसी मुद्दो को मंच से उठाकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की हालत खराब कर दी है, सिर्फ अमित शाह ही नहीं अब तो सीएम योगी ने भी केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। केजरीवाल के उस बयान के उस बयान पर सीएम योगी ने तंज कसा। जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री दावा कर रहे थे कि अगली बार अगर NDA की जीत हुई तो पीएम अमित शाह को बनाया जाए और योगी आदित्यनाथ को हटाया जाए, अब सीएम योगी ने आईना दिखातोे हुए केजरीवाल को कहा कि जेल जाने के बाद उनका दिमाग खराब हो गया है ।

तो एक तरफ शराब घोटाला आफत बन रहा है, तो दूसरी तरफ केजरीवाल की बयानबाजी आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रही हैं।क्योंकि अब बीजेपी ने मुंहतोड़ जबाव के साथ केजरीवाल के साथ साथ भगवंत मान को घेरना शुरू कर दिया है।

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement