Kadak Baat : मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे से पहले घाटी में सेना का बड़ा ऑपरेशन, 3 आतंकियों को किया ढेर!
डोडा में पीएम मोदी की जनसभा से पहले सेना ने बारामूला और किश्तवाड़ में आतंकियों के ख़िलाफ़ बड़ा ऑपरेशन चलाया.. और मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. जिसके बाद पीएम मोदी ने घाटी में रैली को संबोधित किया।आतंक के साथ साथ तीन ख़ानदानों पर बड़ा हमला बोला।

मोदी के दौरे से पहले घाटी में 3 आतंकी ढेर
डोडा से खड़े होकर पीएम मोदी ने ना सिर्फ़ आतंक पर प्रहार किया, बल्कि भ्रष्टाचार पर विरोधियों पर कड़ा वार किया। उस दौर को भी घाटी को याद दिलाया, जब दिन ढ़लते ही कश्मीर में लोग डर के साय में जीने को मजबूर हो जाते थे। पीएम मोदी ने सुशील कुमार शिंदे के उस बयान पर भी तंज कसा, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें गृहमंत्री रहते जम्मू कश्मीर जाने से डर लगता था।
एक यूपीए का वह दौर था, जब घाटी आतंक के साय में जी रही थी। और आज NDA का वह दौर है जब मोदी सरकार के एक्शन से आतंक अपनी आख़िरी सांसें गिन रहा है। इसी का नतीजा हाल ही में देखने को भी मिला। जैसे ही सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस को आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली, वैसे ही बारामुला के पट्टन के चक टप्पर गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया। लेकिन छुपे हुए आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सेना की तरफ़ से भी गोलीबारी की गई और मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। मोदी के डोडा दौरे से पहले यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया।