FRIDAY 18 APRIL 2025
Advertisement

7 सालों में अपराधियों पर क़हर बनकर टूटी यूपी पुलिस, 217 बदमाशों का किया ताबड़तोड़ एनकाउंटर

यूपी पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने की वार्षिक रिपोर्ट जारी की है।जिसमें बताया गया है कि पिछले 7 सालों में 217 अपराधियों का एनकाउंटर हुआ है। जबकि 546 आरोपियों को सज़ा दिलाई गई है। अपराधियों की 140 अरब से ज़्यादा की संपत्ति ज़ब्त की गई है

Created By: शबनम
01 Jan, 2025
04:02 PM
7 सालों में अपराधियों पर क़हर बनकर टूटी यूपी पुलिस, 217 बदमाशों का किया ताबड़तोड़ एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश में अपराध फैलाओगे तो सीधा यमराज के पास जाओगे। क्योंकि ना तो यूपी में योगी आदित्यनाथ अपराध बर्दाश्त करेंगे। ना ही यूपी पुलिस। इसी का नतीजा है। कि अपराधी या तो ख़ुद ही तौबा तौबा करते हुए सरेंडर कर रहे हैं। या फिर योगी की पुलिस ऑन द स्पॉट बदमाशों का हिसाब किताब कर रही है। अपराधियों पर क़हर बनकर टूट रही है। यूपी पुलिस के एक्शन के आँकड़े दिखाएँगे तो आप भी हैरान हो जाएँगे। दरअसल यूपी पुलिस ने अपराधियों पर नकेल की वार्षिक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक़।


2017 से दिसंबर 2024 तक 7 सालों में पुलिस ने 217 अपराधियों को मिट्टी में मिलाया। गैंगस्टर के तहत माफिया और अन्य अपराधियों की 140 अरब से अधिक की संपत्ति ज़ब्त की। 7546 अपराधियों को प्रभावी पैरवी कर सज़ा दिलाई। 20 मार्च 2017 से 28 दिसंबर 2024 तक 217 अपराधी मुठभेड़ में ढेर किए गए ।पुलिस वे 7799 बदमाश को मुठभेड़ में घायल होने पर गिरफ्तार किया।17 पुलिसकर्मियों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी,1644 पुलिसकर्मी घायल हुए ।924 अपराधियों पर रासुका लगाया गया।

7 सालों में ही यूपी पुलिस ने अपराधियों के अंदर क़ानून का इतना ख़ौफ़ भर दिया। कि आज बदमाश हो या माफ़िया। चोर हो या डकैत। कांपते हुए ख़ुद ही सरेंडर करने थाने पहुँच जाते हैं। या फिर बख्शने की गुहार लगाते हैं। अभी हालही का मामला देख लीजिए। फिल्मी कलाकारों को ईवेंट्स के बहाने बुलाकर किडनैप करके करोड़ों की वसूली करने वाले बिजनौर के लवी गैंग के बदमाशों को पुलिस ने उस वक़्त धर दबोचा जब उन्होने रोते बिलखते हुए थाने में सरेंडर किया। दरअसल अंकित पहाड़ी ने रोते बिलखते हुए एनकांउटर नहीं करने की गुहार लगाते हुए बिजनौर कोतवाली थाने पहुंच कर सरेंडर किया। वहीं इसी गैंग के आखिरी फरार बदमाश शुभम ने भी अपनी मां के साथ हाथ ऊपर कर बिजनौर थाने पहुंचकर गुहार लगाई कि वो सरेंडर करने आया है, उसका एनकांउटर न किया जा। जहां एक और योगी आदित्ययनाथ सरकार की एनकाउंटर नीति ने बदमाशों में खौफ पैदा किया। वहीं आमजन ने इस कदम की तारीफ़ भी की। वहीं अभी हालही के यूपी पुलिस की बड़ी उपलब्धी की बात करें तो।

यूपी पुलिस ने हालही में तीन खालिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर किया है। लखनऊ के चिनहट में IOB बैंक के दो बदमाशों को मार गिराया है।कई आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का दो दिन में खुलासा किया। सुल्तानपुर में सराफा कारोबारी के यहां डकैती करने वाले 1 लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव का एनकाउंटर किया। चिन्हित माफ़ियां गिरोह के 1391 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। महिला सुरक्षा के लिए बनी एंटी रोमियो टीम ने 18926 आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की।

इससे ये कहना ग़लत नहीं होगा की यूपी पुलिस का काम क़ानून व्यवस्था के मामले में बेहतर रहा है। सिर्फ़ बदमाशों पर एक्शन ही नहीं। यूपी पुलिस ने धार्मिक कार्यक्रमों में जिस तरीक़े से मोर्चा सँभाला है। उसकी भी सराहना हो रही है।राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में भी पुलिस सख़्ती से तैनात रही। और अब महाकुंभ की तैयारियों में भी मुस्तैदी से मोर्चा सँभाल रखा है। ताकी कोई अव्यवस्था ना हो पाए। बहराइच और संभल हिंसा भड़कने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाई। तुरंत हिंसा पर क़ाबू पाया। यही वजह है कि योगी की पुलिस की देश ही नहीं विदेशों तक भी प्रशंसा हो रही है।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement