फेसबुक पर फ़ॉलोवर बढ़ाने के लिए अमित शाह के निधन की चलाई फर्जी ख़बर, पुलिस ने आरोपी को सिखाया सबक
गाजियाबाद जिले में पुलिस ने अमित शाह के निधन की फर्जी ख़बर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम रोहित बताया जा रहा है उसने पूछताछ में क़बूल किया है कि उसने अमित शाह के खिलाफ फ़र्ज़ी ख़बर फ़ॉलोअर बढ़ाने के मक़सद से चलाई थी

आजकल टेक्नोलॉजी जितनी आसान हो गई है। और तेज़ी से आगे बढ़ रही है। लोग उतना ही उसका यूज कम। मिसयूज़ ज़्यादा कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि सोशल मीडिया पर फ़ेमस होने के लिए लोग बिना सोचे समझे कोई भी कदम उठा रहे हैं। कोई जान दांव पर लगाकर रील बना रहा है। तो कोई रातोंरात फ़ेमस होने के लिए बड़े बड़े नेता राजनेताओं को ख़बरों में मरवा रहा है। किसी को एक्शन का डर नहीं। बस फ़ेमस होने के लिए कुछ भी करने को उतारू हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम इलाक़े से सामने आया है।जहां एक व्यक्ति ने फ़ेसबुक पर फ़ेमस होने के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह के निधन की झूठी ख़बर पोस्ट की।
सोशल मीडिया पर ये ख़बर फैलते ही ना सिर्फ़ लोग हैरान हो गए। बल्कि पुलिस प्रशासन के भी हाथ पाँव फूल गए। जिसके बाद एक्शन में आए पुलिस प्रशासन ने जाँच पड़ताल की तो ख़बर तो फ़र्ज़ी ही थी। लेकिन इसे पोस्ट करने वाले को सबक़ सिखाने की चुनौती भी थी। ऐसे में पुलिस ने बिना देरी करते हुए सोशल मीडिया के ज़रिए ही फ़र्ज़ी पोस्ट करने वाले एक युवक को इंदिरापुरम से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम रोहित बताया जा रहा है और वो मुरादाबाद का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि आरोपी के ख़िलाफ़ बीजेपी पदाधिकारी अनिल शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस उसे धर दबोचने में कामयाब रही। सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक।
स्वतंत्र कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त (इंदिरापुरम)
भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत भी आरोप लगाए गए है इंदिरापुरम पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी की मदद से आरोपी को वसुंधरा कॉलोनी में हिंडन नदी बैराज के पास से गिरफ्तार कर लिया।
वही आरोपी से सख़्ती दिखाते हुए पुलिस ने जब पूछताछ की तो उनके क़बूल किया कि अपने फ़ेसबुक पेज के ऑलोअर बढ़ाने के लिए अमित शाह की मौत से जुड़ी फ़र्ज़ी ख़बर उसने चलाईं थी। तस्वीरों में देख सकते हैं कि वायरल इन इंडिया के नाम से दिख रहे पेज पर ये ख़बर चलाई गई थी।जिसमें कैप्शन देते हुए लिखा था तड़ीपार की आत्मा को भगवान शांति दे। और आगे पोस्ट में लिखा हुआ है कि भगवान का नाम लेते लेते देश के गृहमंत्री तड़ीपार, अमित शाह स्वर्ग गए। बस इसी पोस्ट ने यूपी के तुरंत होश उड़ाए।और पुलिस ने भी बिना देरी करते हुए इस पोस्ट को करनेवाले शख़्स को ट्रेस किया। गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेद दिया।
Advertisement