FRIDAY 18 APRIL 2025
Advertisement

संभल हिंसा के आरोपी मुल्ला अफ़रोज़ का बड़ा खुलासा, हिंसा के पीछे बताई नेताओं की साज़िश!

संभल बवाल में गिरफ्तार किए गए मुल्ला अफरोज ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. बताया कि 24 नवंबर को दूसरे साथी को शारिक साटा ने एक एप पर कॉल कर कहा था कि नेता भीड़ जमा करा रहे हैं। नेताओं की ओर से पूरी सपोर्ट है मुल्ला अफ़रोज़ ने अब इस हिंसा का ज़िक्र कर पुलिस की जाँच की नई दिशा दे दी है.

Created By: शबनम
22 Jan, 2025
02:01 PM
संभल हिंसा के आरोपी मुल्ला अफ़रोज़ का बड़ा खुलासा, हिंसा के पीछे बताई नेताओं की साज़िश!
संभल हिंसा में जितनी तेज़ी से जाँच चल रही है। उतनी ही तेजी से ये जांच राज भी उगल रही है। पुलिस के हत्थे ऐसे ऐसे शातिर चढ़ रहे हैं जिनसे पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासे हो रहे हैं।लेकिन इस बार हिंसा में लोगों को मारने वाला जो शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ा है।उसके खुलासे ने पुलिस की ज़मीन भी हिलाकर रख दी है। इस शातिर बदमाश का नाम है मुल्ला अफ़रोज़। आरोप है कि इस मुल्ला अफ़रोज़ ने हिंसा के दौरान दो लोगों की हत्या की। पुलिस टीम पर फ़ायरिंग की। और तो और ये सब काम वो दुबई पाकिस्तान में बैठे अपके आका के इशारे पर कर रहा था। लेकिन उससे भी चौंकाने वाली बात तो ये है कि मुल्ला अफ़रोज़ ने कुछ नेताओं पर जो खुलासा किया है।उससे संभल में सनसनी फैल गई है।  दरअसल मुल्ला अफ़रोज़ ने पूछताछ में खुलासा किया है कि। 24 नवंबर को दूसरे साथी को शारिक साटा ने एक एप पर कॉल कर कहा था कि नेता भीड़ जमा करा रहे हैं नेताओं की ओर से पूरी सपोर्ट है और हरी झंडी मिल गई है इसलिए 10 से 20 पुलिसकर्मियों और आम लोगों को मार दो इससे पुलिस प्रशासन डर जाएगा और शासन भी पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ ही कार्रवाई करेगा।


हालांकि ये नेता कौन हैं किससे इन दंगाईयों की बातचीत हो रही थी उस नाम का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन ये मामला अपने आप में और ज़्यादा हाईप्रोफ़ाइल बन गया है। वैसे भी हिंसा भड़काने की साज़िश के रचने के आरोप में पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की है। साथ ही सपा विधायक के ख़िलाफ़ भी एक्शन लिया गया है। जिससे मुल्ला की पूछताछ में हुए खुलासे कई लोगों को और इशारा कर रहे हैं।वही संभल एसपी का कहना है कि मुल्ला अफरोज के मोबइल में वो एप भी मिला है जिससे इंटरनेशनल कॉल चल रही थी मोबाइल को ज़ब्त कर लिया गया है उसकी जाँच पड़ताल भी कराई जा रही है जिससे कोई और सबूत भी शारिक साटा गिरोह के ख़िलाफ़ एकत्र हो सके और सख़्त कार्रवाई हो सके। 

बता दें कि मुल्ला अफरोज बहुत शातिर बदमाश बताया जा रहा है। आरोप है कि इस मुल्ला अफ़रोज़ ने पुलिस को निशाना बनाते हुए फायरिंग की थी। लेकिन उसकी गोली से दो युवकों की मौत हो गईं। बता दें कि ।

संभल हिंसा का आरोपी मुल्ला अफरोज शारिक साटा गैंग से जुड़ा हुआ है।
आरोपी मुल्ला अफरोज दुबई में बैठे शारिक साटा से लगातार संपर्क में रहता था।
बता दें कि शारिक साटा उत्तर प्रदेश का मोस्ट वांटेड अपराधी है, जो दुबई में छुपा बैठा है।
शारिक साटा दाऊद और पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के लिए काम करता है।
शारिक साटा पर यूपी, दिल्ली में 50 से ज़्यादा मामले दर्ज हैं।
शारिक साटा संभल के दीपा सराय का रहने वाला है फ़िलहाल दुबई में बैठकर नेटवर्क चला रहा है।

हिंसा के बाद पुलिस को जाँच में पाकिस्तानी कारतूस मिलें थे। तभी से हिंसा को भड़काने के पीछे पाकिस्तानी कनेक्शन पर शक था। लेकिन अब मुल्ला अफ़रोज़ के गिरफ्तार होने पर ये शक यक़ीन में बदल गया है.हालांकि पुलिस अब मुल्ला अफ़रोज़ के फ़ोन को खंगाल रही है। उस नेता तक पहुँचने की कोशिश कर रही है। जिसको लेकर इस मुल्ला अफ़रोज़ ने फ़ोन पर बाचतीच का ज़िक्र किया है। कहा जा रहा है कि जल्द ही संभल की इस घटना को लेकर और बड़ा खुलासा हो सकता है। यही वजह है की सीएम योगी लगातार संभल हिंसा को लेकर ग़ुस्से में है और दंगाईयों को किसी भी हाल में ना छोड़ने की चेतावनी दे चुके हैं। अब देखना ये होगा कि आख़िर कबतक इस हिंसा का इसली खिलाड़ी निकलकर सामने आता है।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement