अखिलेश यादव के करीबी गैंगस्टर सपा नेता हाजी रजा पर बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ की संपत्ति कुर्क
फ़तेहपुर में जिला प्रशासन और पुलिस ने गैंगस्टर हाजी रजा के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई की है हिस्ट्रीशीटर सपा नेता हाजी रजा मोहम्मद की करीब 3 करोड़ की संपत्ति को प्रशासन ने ज़ब्त कर लिया है ये कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई

यूपी में अवैध क़ब्ज़ा कर माफिया गिरी दिखाओगे तो किसी हाल में बख्शे नहीं जाओंगे।क्योंकि बड़े बड़े माफियाओं के आतंक को योगी राज में मिट्टी में मिलाया जा रहा है। आंख दिखाने वालों का तेजी से हिसाब किताब किया जा रहा है। इस बार योगी की पुलिस की रडार पर आए हैं अखिलेश के करीबी हाजी रजा।जिनकी एक एक गुनाह का हिसाब हुआ। तो अखिलेश यादव तक बौखला उठे।हाजी रजा कि हिमाक़त तो देखिये पीएम मोदी के ख़िलाफ़ भी विवादित बयानबाज़ी कर रहे थे। लेकिन योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस ने एक झटके में उन्हें सबक़ सिखा दिया।और अब
यूपी पुलिस ने फतेहपुर में हिस्ट्रीशीटर सपा नेता हाजी रजा की करीब 3 करोड़ की संपत्ति जब्त की है।हाजी रजा पर ये कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई है। सदर कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला पनी इलाके में हाजी रजा की चल-अचल संपत्ति सीज की है।
हाजी रजा पर जिस वक्त ये कार्रवाई की गई ।उस वक्त भारी पुलिस बल मौक़े पर तैनात किया गया। इलाक़े को छावनी में तब्दील कर दिया गया।और उसके बाद पुलिस अधिकारियों की तरफ से मुनादी की गई। ऐलान लगाया गया कि कोई भी इस संपत्ति पर सील तोड़ता है।या फिर पोस्टर मिटाता है। उसके खिलाई और सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
सख़्त चेतावनी के साथ सपा नेता हाजी रजा के आतंक की कमर तोड़ने का काम किया गया। जिस मकान को प्रशासन ने क़ब्ज़े में लिया है।बताया जा रहा है उसपर हाजी रजा की तरफ़ से अवैध क़ब्ज़ा किया गया था।
चलिए अब ये भी बताते हैं कि अखिलेश के करीबी हाजी रजा पर योगी सरकार ने क्यों इतनी बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल हाजी रजा छोटा मोटा आदमी नहीं है। बल्कि आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। पीएम मोदी से भी उसने पंगा लेने की कोशिश की थी। लेकिन जब योगी की पुलिस का हंटर चला।अखिलेश का करीबी हाजी रजा की अकल ठिकाने आ गई।
गैंगस्टर हाजी रजा पर 1992 से अब तक 24 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मर्डर की कोशिश, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, आम्र्स एक्ट, बलवा, लूट, मारपीट, धमकी सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है। पीएम मोदी के संबंध में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में भी हाजी रजा के ऊपर केस दर्ज है।
फ़िलहाल हाजी रजा कई केसों में ज़मानत पर बाहर है। बता दें की 15 दिन पहले भी शहाबुद्दीनपुर गांव में सपा नेता की 2 करोड़ की 6 बीघा संपत्ति ज़ब्त की गई थी। साथ ही कई बैंकों खातों में जमा राशि को भी प्रशासन ने सीज कर दिया था।अब वो दिन भी दूर नहीं है जब हाजी रजा को सलाख़ों के पीछे डाला जाएगा। उसके एक एक काले कारनामे का हिसाब किताब किया जाएगा।
Advertisement