WEDNESDAY 09 APRIL 2025
Advertisement

कुंभ में लोगों की मौत की सोशल मीडिया पर झूठी खबर फैला रहे थे 2 युवक, पुलिस ने दर्ज की FIR

महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए करोड़ों लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. भक्तों का तांता लगा हुआ है तो वहीं कुंभ पर अफ़वाह फैलाने के लिए गैंग भी तैयार हो गई है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अफ़वाह फैलाई की कुंभ में ठंड लगने से 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. आपातकालीन आईसीयू कैंप मरीजों से खचाखच भरे हुए हैं. बस फिर क्या था… इसी बात पर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ तुरंत एक्शन लिया ।

Created By: शबनम
17 Jan, 2025
10:59 AM
कुंभ में लोगों की मौत की सोशल मीडिया पर झूठी खबर फैला रहे थे 2 युवक, पुलिस ने दर्ज की FIR
संगमनगरी प्रयागराज में हिंदुओं का महापर्व महाकुंभ चल रहा है। दूर दराज़ से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने दिव्य और भव्य महाकुंभ में पहुँच रहे हैं।लेकिन कुछ अराजक तत्व ऐसे भी हैं जो कुंभ के नाम पर। साजिश फैलाने के काम पर जुटे हुए हैं। सबसे पहले तो हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए कुछ मौलानाओं ने हरकत की।जिस ज़मीन पर कुंभ मेला चल रहा है। उसे वक़्फ़ की ज़मीन बताकर माहौल बनाने का प्रयास किया। योगी सरकार को ऐसे मौलानाओं की अकल ठिकाने लगाए देर नहीं हुईं थी। कि अब दो युवकों ने कुंभ में ऐसी हरकत कर डाली। जिससे ना सिर्फ़ पुलिस प्रशासन हैरान हो गया। बल्कि कुंभ में जाने वाले श्रद्धालु भी परेशान हो गए। क्योंकि राकेश यादव नाम के एक यूज़र ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा "कुंभ स्नान में ठंड लगने से 11 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है आपातकालीन ICU कैंप मरीज़ों से खचाखच भरे!


राकेश के साथ साथ शुभम नाम के युवक ने भी इसी तरह की अफ़वाह सोशल मीडिया पर फैलाई। लेकिन जैसे ही राकेश शुभम के पोस्ट वायरल हुए सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। लोग इनपर कार्रवाई की माँग करने लगे दीपक शर्मा नाम के यूज़र ने इनके पोस्ट को सांझा करते हुए पुलिस से एक्शन की माँग की और लिखा "कृपया संज्ञान लें ये भीम सैनिक महाकुम्भ पर अफवाह उड़ाकर माहौल खराब कर रहा व राष्ट्र की छवि को धूमिल कर रहा। इसे सबक सिखाएं कि याद रखे। Repost करें, जबतक ये गिद्ध गिरफ्तार न हो"

खैर पोस्ट वायरल होते ही पुलिस भी तुरंत एक्शन में आ गई। बिजनौर पुलिस की तरफ़ से दीपक शर्मा की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कहा गया "थानाा प्रभारी बढ़ापुर को अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है"

तो फ़िलहाल इस मामले में पुलिस ने अफ़वाह फैलाने वालों की हेकड़ी निकालते हुए तुरंत FIR दर्ज कर ली है। और आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। जैसे ही FIR हुई राकेश यादव नाम का यूज़र घुटनों पर आकर गिड़गिड़ाने लगा ।और एक और दूसरे पोस्ट में माफ़ी माँगते हुए लिखा- "श्रीमान जी अनजाने में मुझसे गलती हो गई इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं भविष्य में इस तरह की अफ़वाह से दूर रहूंगा। अपनी गलती मानते हुए मैं हाथ जोड़कर मांफ़ी मांगता हूं श्रीमान जी मुझे क्षमा करने की कृपा करें।

अब दोनों साज़िशकर्ता बुरी तरह गिड़गिड़ा रहे हैं। माफ़ी मांग रहे हैं। लेकिन पुलिस ने दोनों की अकल ठिकाने लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। इसी के साथ दोनों के समाजवादी पार्टी से जुड़े होने का दावा भी किया जा रहा है। खैर ये युवक कौन है कहां से है इनका कुंभ पर झूठी ख़बर फैलाकर मक़सद क्या था। इसकी तेज़ी से जाँच की जा रही है। लेकिन फ़िलहाल पुलिस इस बात की जांच गहराई से करेगी। कि क्या इन लोगों को किसी बड़ी साज़िश के तहत तो तैनात नहीं किया गया था।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement