बरसों से सेना की 161 एकड़ ज़मीन पर किया था क़ब्ज़ा, अब बुलडोज़र चलाकर तोड़ी गई 550 झुग्गियाँ
गाजियाबाद के लाइन पार क्षेत्र में आर्मी की पुरानी जमीन मौजूद है। जिसपर लोगों ने अवैध क़ब्ज़ा किया हुआ था..अब पुलिस ने 550 झुग्गियों पर बुलडोज़र चलाया है. करीब 161 एकड़ जमीन को ख़ाली करवाया गया है.

यूपी में अवैध क़ब्ज़ा कर माफियागिरी दिखाओगे तो किसी हाल में बख्शे नहीं जाओंगे। क्योंकि योगी सरकार अवैध क़ब्ज़ा और क़ब्ज़ा करने वालों के ख़िलाफ़ तेज़ी से एक्शन ले रही है। इसी का नतीजा है कि ग़ाज़ियाबाद में अवैध क़ब्ज़ा करने वालों के आशियानों पर धड़ाधड़ा बुलडोज़र दौड़ा। जिससे लोगें में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि । 550 झुग्गियों पर योगी सरकार ने बुलडोज़र चलवाया है। जांच में पाया गया कि लोग सेना की जमीन पर अवैध क़ब्ज़ा कर रह रहे थे।
जैसे ही बुलडोज़र एक्शन इलाके में शुरू हुआ लोगों ने चीखना चिल्लाना विरोध पर उतर आना शुरू कर दिया। हालाँकि जिस वक़्त झुग्गियों पर बुलडोज़र चलाया गया। भारी संख्या में पुलिसबल मौक़े पर मौजूद रहा।पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों पर तुरंत शख्ती दिखाई। जिसके आगे की कार्रवाई शुरू की गईं। बता दें जिस ज़मीन पर बड़ी संख्या में लोग कब्जा कर रह रहे थे। वो ज़मीन सेना के जवानों के लिए फ़ायरिंग प्रैक्टिस के लिए निश्चित की हुई थी। लेकिन आसपास की घनी आबादी होने के कारण फ़ायरिंग प्रैक्टिस नहीं हो पा रही थी। कुछ ज़मीन तो आर्मी ने किसानों को खेती के लिए लीज़ पर दी थी।लेकिन अब क़रीब 161 एकड़ ज़मीन पर कुछ लोगों ने क़ब्ज़ा कर लिया।देखते ही देखते इलाक़े में 500 से ज़्यादा झुग्गियाँ बसा ली गई। बताया जा रहा है कि क़ब्ज़ा करने वाले कुछ लोगों ने झुग्गियां बनाकर उन्हें लोगों को किराए पर भी दे रखा था। इतना ही नहीं इन झुग्गियों में कई अवैध काम भी किए जा रहे थे।हालाँकि शिकायत मिलने पर पुलिस ने अवैध कामों पर छापेमारी की कार्रवाई भी की थी। पुलिस की मानें तो इस इलाक़े में कई बड़े बदमाशों ने भी पनाह ले रखी थी। जिन्हें यहीं से पकड़ा गया। यही वजह है कि इन झुग्गियों के ख़िलाफ़ तेज़ी से एक्शन लिया गया।
बता दें कि अवैध झुग्गियों को हटाए जाने के लिए स्थानीय लोगों ने भी कई बार प्रयास किया लेकिन राजनीति के चलते इन झुग्गियों को नहीं हटाया जा सका।आख़िरकार जब विधानसभा उपचुनाव हुए और आर्मी की जमीन से इन अवैध झुग्गियों को हटाया जाना एक बड़ा मुद्दा बना। उस दौरान चुनावी सभा में बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा ने घोषणा कर डाली की अगर इस बार उन्हें जनता मौक़ा देती है तो निश्चित तौर पर सबसे बड़ा कार्य इन झुग्गियों को हटाने का किया जाएगा। हालाँकि संजीव शर्मा भारी बहुमत से चुनाव जीते। जिसके बाद उन्होंने सांसद अतुल गर्ग के साथ मिलकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात की और आर्मी की इस ज़मीन पर कब्जे हटाए जाने की बात कही। विधायक संजीव शर्मा की माँग पर गृहमंत्रालय तुरंत एक्शन में आया। और तत्काल प्रभाव से इन झुग्गियों को हटाए जाने का निर्देश दिया गया। एक एक कर 500 अवैध झुग्गियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया गया।
Advertisement