संजय गुप्ता की गंदी जुबान, प्रियंका चतुर्वेदी पर की अभद्र टिप्पणी, ठाकरे ने लिया एक्शन !
एक महिला राजनेता, अगर अपने काम के दम पर वो मुक़ाम हासिल कर ले, जिसकी इच्छा हर एक नेता की होती है तो फिर उस महिला नेता के चरित्र हनन की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाती, एक ऐसी ही महिला नेता हैं प्रियंका चतुर्वेदी, जो शिवसेना UBT की राज्यसभा सांसद है, टीवी डिबेट्स में वो पार्टी का पक्ष रखते हुए नज़र आती है, विरोधियों को करारा जवाब देती है, अब उन्हीं प्रियंका चतुर्वेदी के ख़ुद को शिवसेना UBT का नेता बताने वाले संजय गुप्ता ने ऐसी गंदी भाषा का इस्तेमाल किया है कि पूछना नहीं, जिसके बाद संजय गुप्ता पर एक्शन लिए जाने की मांग की गई
Advertisement