Ayodhya में जीत का भगवा लहराने के लिए Yogi ने बनाया जबरदस्त प्लान, विरोधी परेशान
4 June को जब चुनावी नतीजे आए तो सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद बीजेपी को हराकर फैजाबाद सीट जीत ली।और अब बीजेपी के पास इस हार का बदला लेने का वक्त आ गया है।जिसके लिए खुद सीएम योगी ने दो दिनों तक अयोध्या में रह कर ऐसा जबरदस्त प्लान बनाया है।जिससे बीजेपी को अयोध्या में जीत दिला सकें !

चार जून को जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आए तो बीजेपी 240 सीटों पर सिमट गई। लेकिन इसके बावजूद बीजेपी को इस बात का ज्यादा दुख नहीं रहा होगा क्योंकि उसने साथी दलों के साथ सरकार बना ली। उसे इस बात का सबसे ज्यादा दुख हो रहा होगा कि राम मंदिर बनवाने के बावजूद फैजाबाद लोकसभा सीट हार गई। क्योंकि चुनाव से पहले किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि फैजाबाद में बीजेपी हार जाएगी। लेकिन जब चुनावी नतीजे आए तो सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद बीजेपी को हराकर फैजाबाद सीट जीत ली।और अब बीजेपी के पास इस हार का बदला लेने का वक्त आ गया है।जिसके लिए खुद सीएम योगी ने दो दिनों तक अयोध्या में रह कर ऐसा जबरदस्त प्लान बनाया है।जिससे बीजेपी को अयोध्या में जीत दिला सकें।
अब CM योगी ने संभाली अयोध्या की कमान
दरअसल फैजाबाद सीट जीतने वाले सपा नेता अवधेश प्रसाद सांसद बनने से पहले मिल्कीपुर सीट से विधायक थे और अब इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। जिसे जीतना योगी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। क्योंकि फैजाबाद सीट हारने के बाद जिस तरह से विरोधियों ने मोदी और योगी सरकार पर हल्ला बोलना शुरू किया है।अगर अयोध्या की मिल्कीपुर सीट भी सपा से हार गये तो विपक्ष वाले बीजेपी का जीना ही हराम कर देंगे, शायद यही वजह है कि सीएम योगी ने बीजेपी को मिल्कीपुर सीट जिताने के लिए खुद कमान संभाल ली है। और चुनावी नतीजों के बाद 6 अगस्त को पहली बार दो दिनों के दौरे पर गये।जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ कई दौर की बैठक की और ये सीट जीतने के लिए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
योगी ने दिया जीत का मंत्र
सीएम योगी ने बूथ प्रबंधन पर जोर देते हुए अयोध्या के बीजेपी कार्यकर्ताओं को बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान को रफ्तार देने के लिए सभी की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा, इसके साथ ही सभी बूथ समितियों को सक्रिय करने और लाभार्थियों से भी लगातार संपर्क बनाए रखने के लिए निर्देश दिये ।
सीएम योगी ये बात अच्छी तरह से जानते हैं कि मिल्कीपुर जीतना है तो बूथ जीतना सबसे ज्यादा जरूरी है। क्योंकि बूथ पर ज्यादा से ज्यादा वोट बीजेपी के पक्ष में पड़ेंगे। तभी बीजेपी को जीत मिल सकेगी। यही वजह है कि सीएम योगी ने बूथ जीतने पर जोर देने के साथ ही सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करने के भी निर्देश दिये हैं।क्योंकि अगर एक परिवार में भी किसी सरकारी योजना का लाभ पहुंचा है तो उस परिवार के जितने भी वोट हैं वो बीजेपी को मिल सकते हैं।इसीलिये सीएम योगी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने और लाभार्थियों से बात करने के निर्देश दिये हैं। क्योंकि ये बात सीएम योगी भी जानते हैं कि मिल्कीपुर जीतना बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है।अगर यहां भी बीजेपी हारती है तो विपक्ष ये राग अलापना शुरू कर देगा कि फैजाबाद सीट पर बीजेपी को मिली हार कोई तुक्का नहीं है। बीजेपी के खिलाफ अयोध्या वालों में गुस्सा है इसीलिये उन्होंने फैजाबाद के बाद मिल्कीपुर में भी बीजेपी को हरा दिया और अगर बीजेपी मिल्कीपुर जीत जाती है तो सपा से उसका बदला पूरा हो जाएगा। क्योंकि मिल्कीपुर सीट से ही अवधेश प्रसाद विधायक थे।