Haryana में एक बार फिर Yogi Adityanath ने कहा 'याद रखना, बंटे तो कटे', कांग्रेस को भी घेरा
हरियाणा में योगी आदित्यनाथ ने आज खई तुनावी रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 'याद रखना बंटे तो कटे'। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को लेकर कई बाते कही। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस का ढांचा वैसे ही जर्जर हो चुका है, जैसे श्री अयोध्या जी में 'बाबरी' ढांचा था। 'एक धक्का और दो, बाबरी ढांचे को तोड़ दो', यह नारा जब रामभक्त बोलने लगा था, तो बाबरी ढांचा हमेशा के लिए ध्वस्त हो गया।

22 सितंबर का दिन हरियाणा में Yogi adityanath के नाम रहा। बैक टू बैक अपने जनसभा और लगातार अपने धाकड़ बयानों की वजह से योगी आदित्यनाथ दिनभर सुर्खियों में छाए रहें। बात चाहे हरियाणा की हो, बात चाहे यूपी की हो, बात चाहे देश की हो या फिर विदेश की। योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान विपक्षियों से लेकर कट्टरपंथियों को धो कर रख दिया।
सबसे पहले उन्होनें उस कांग्रेस की सच्चाई दिखाई जिसने अयोध्या में राम मंदिर बनने पर रोड़ा पैदा किया। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस का ढांचा वैसे ही जर्जर हो चुका है, जैसे श्री अयोध्या जी में 'बाबरी' ढांचा था। 'एक धक्का और दो, बाबरी ढांचे को तोड़ दो', यह नारा जब रामभक्त बोलने लगा था, तो बाबरी ढांचा हमेशा के लिए ध्वस्त हो गया।
योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के लोगों को ये भी बताया कि किस पार्टी की फितरत क्या है। लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने विपक्षी पार्टियों के मजे लिए ।
कुछ ही दिनों पहले योगी आदित्यनाथ का एक बयान काफी चर्चा बटोर रहा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि बटेंगे तो कटेंगे। बांग्लादेश को लेकर उन्होंने ये कहा था। और समझाने की कोशिश की थी कि एकता में ही बल है। ठीक उसी तरह एक बार फिर हरियाणा में योगी आदित्यनाथ ने इन बातों को दोहराया। और चेतावनी देते हुए कहा कि याद रखना। बंटे तो कटे!
हरियाणा में हिंदू राष्ट्रवादी भावनाओं का डंका बजता हैं। हाल ही में हुई गो हत्या और सांप्रदायिक झड़पें इसका जीता जागता सबूत हैं। जनवरी 2024 में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान हुए जश्न, हरियाणा सरकार के 'लव जिहाद' कानूनों को समर्थन और 2023 में नूंह जिले में मुसलमानों पर हुई कार्रवाई को लोगों ने काफी पसंद किया था। हिंदुत्व के प्रति समर्थन भगवा पार्टी के लिए एक अच्छा संकेत है और ये ही सत्ता विरोधी लहर से उबरने में मदद कर सकता है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ का यहां आकर हिंदू और हिंदुत्व के लिए बात करना। अपना सनातनी प्रेम दिखाना बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आपको क्या लगता है। सीएम योगी का ये दौरा बीजेपी के लिए हरियाणा चुनाव में संजीवनी साबित होगा या नहीं।
Advertisement