इन 7 बड़ी बातों से पीएम मोदी ने झारखंड में फूंक दिया चुनावी बिगुल,कांग्रेस पर बड़ा हमला
झारखंड चुनाव से पहले पीएम मोदी ने जमशेदपुर रैली के दौरान अपनी 7 बड़ी बातों से विपक्ष पर जोरदार हमला किया, इस दौरान पीएम मोदी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ा बयान दिया।

पीएम मोदी ने झारखंड विधासनभा चुनाव 2024 से पहले अपने भाषण में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के महागठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला, पीएम मोदी ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में आप लोग भाजपा की सरकार बनाइए, जिसके बाद बीजेपी सरकार आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों के विकास के लिए काम करेगी। अपने इस भाषण के दौरान पीएम मोदी ने 10 ऐसी बातें बोली, जिनकी इस वक्त चर्चा हो रही है।
पीएम मोदी के भाषण की 7 बड़ी बांते -
1- पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि लोकसभा चुनावों के वक्त जब मैं झारखंड आया था, उस समय देश में बड़े-बड़े झूठ बोले जा रहे थे, विपक्षी बड़ी-बड़ी अफवाहें फैला रहे थे, उस वक्त झूठ बोलने की मशीन और देश को बांटने और तोड़ने वाली ताकतें काम कर रहीं थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव में आपका आशीर्वाद उन सब पर भारी पड़ा ।
2- अपने भाषण के दौरान मोदी ने झारखंड को लेकर कहा कि झारकंड से बीजेपी का अपनापन रहा है, झारखंड के आदिवासियों और दलितों की चिंता केवल भाजपा ने की है.झारखंड राज्य का गठन बीजेपी ने किया। आदिवासी बेटी को देश की राष्ट्रपति बीजेपी ने बनाया, बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत भाजपा ने की।
3- अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड के सिर्फ 3 दुश्मन हैं, इन तीनों दुश्मनों से जितनी जल्दी झारखंड निजात पा लेगा, उतना बेहतर होगा, तीनों दुश्मनों के बारे में बताते हुए मोदी ने कहा कि ये तीन दुश्मन हैं जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा), कांग्रेस और आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल)।
4- भाषण के दौरान मोदी ने कहा कि जेएमएस के अंदर कांग्रेस का भूत घुस गया है, झारकंड में बांग्लादेश की घुसपैठ एक बड़ा मुद्दा है, गांव हो या फिर शहर हर झारखंडी घुसपैठियों के चलते अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है।
5- मोदी ने भाषण के दौरान घुसपैठ को रोकने के लिए अपील करते हुए कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ के खतरे को रोकने के लिए भाजपा को मजबूत करना होगा, झारखंड के हर नागरिक को एकजुट होना होगा. इस खतरे को अभी यहीं पर रोकना होगा, मोदी ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस मजहब के नाम पर अपना वोट बैंक बनाना चाहते हैं ।
6- पीएम मोदी ने जेएमएम पर हमला बोलते हुए कहा ये लोग आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने वालों के साथ खड़े हैं, मोदी ने कहा कि घुसपैठ की वजह से झारखंड की डेमोग्राफी तेजी से बदल रही है.लोगों की जमीनें हड़पी जा रहीं हैं, बांग्लादेशी और रोहिंग्या कब्जा कर रहे हैं, बेटियों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं ।
7- अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जेएमएम वाले आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते हैं, उनके मन में आदिवासी समाज के लिए कोई सम्मान नहीं है।मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि झारखंड में सब कुछ भ्रष्टाचार और लूट की भेंट चढ़ गया, प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की पहली और महाभ्रष्ट पार्टी एक ही है जिसका नाम है कांग्रेस पार्टी ।
Advertisement