SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

RLD ने अचानक क्यों हटा दिए अपने सभी प्रवक्ता ? क्या है अगला प्लान ?

Jayant chaudhary की पार्टी RLD में सभी प्रवक्ताओं की छुट्टी कर दी गई. ऐसा क्या हुआ कि RLD ने इतना बड़ा एक्शन लिया ?

Created By: NMF News
24 Dec, 2024
12:47 PM
RLD ने अचानक क्यों हटा दिए अपने सभी प्रवक्ता ? क्या है अगला प्लान ?
गृह मंत्री अमित शाह की ओर से संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। कांग्रेस ने जहां अमित शाह से इस्तीफे की मांग कर डाली तो वहीं, विपक्ष के दूसरे दल भी बीजेपी पर हमलावर हैं यहां तक कि जिस राष्ट्रीय लोक दल के साथ मिलकर मोदी सरकार चला रहे हैं उस आरएलडी के प्रवक्ता ने भी अमित शाह के बयान को ग़लत ठहरा दिया। जिसके बाद से ही यूपी से लेकर दिल्ली तक जहां हड़कंप मचा हुआ था। तो वहीं इसी बीच मोदी सरकार में मंत्री और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी के एक फैसले से राजनीति में तहलका मच गया।


RLD के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ही वे नेता हैं जिन्होंने अकेले इस मामले में बीजेपी का स्टैंड लिया ।लेकिन उनके ही एक प्रवक्ता ने अमित शाह से माफी की मांग कर डाली। माना जा रहा है प्रवक्ता का पार्टी की लाइन से अलग स्टैंड जयंत चौधरी को बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने सभी प्रवक्ताओं को पद से हटा दिया। जयंत चौधरी के आदेश के बाद ही ये बड़ा फ़ैसला लिया गया है। RLD के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने लेटर जारी कर इसकी पुष्टि की। लेटर में लिखा, राष्ट्रीय लोकदल के सभी राष्ट्रीय प्रवक्ताओं और यूपी के सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। सूत्रों के मुताबिक़, जयंत चौधरी ने अपने प्रवक्ताओं की छुट्टी इसलिए कर दी क्योंकि वे अमित शाह के बयान की आलोचन करने पर नाराज थे।

दरअसल, RLD प्रवक्ता कमल गौतम ने अमित शाह के बयान पर कहा था कि उनका बयान सही नहीं है। लोग आंबेडकर को भगवान मानते हैं उन्हें ये बात बुरी लग सकती है। कमल गौतम ने कानून व्यवस्था को लेकर भी अमित शाह से नाराजगी जताई थी।

अब सवाल ये है कि अमित शाह के बयान पर तो एक ही प्रवक्ता का स्टैंड सामने आया था तो फिर पार्टी ने सभी पर एक्शन क्यों लिया ? दरअसल, इसके पीछे माना जा रहा है जिन कमल गौतम ने शाह के बयान की आलोचना की थी वे दलित नेता हैं अगर वे सिर्फ उन पर एक्शन लेते तो इससे दलित वर्ग और पार्टी में गलत संदेश जाता। इसलिए सभी प्रवक्ताओं को एक साथ हटाया गया।

वहीं कमल गौतम के साथ साथ सबकी छुट्टी करने की एक वजह ये भी मानी जा रही है कि अभी आस-पास कोई चुनाव नहीं हैं। यूपी चुनाव भी दूर हैं। ऐसे में RLD को प्रवक्ताओं की इतनी ज़रूरत नहीं होगी। लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने भी अपनी कार्यकारिणी भंग कर दी थी। माना जा रहा है अब नए सिरे से RLD प्रवक्ताओं की नियुक्ति करेगी।

आंबेडकर पर बयान और RLD की परेशानी 


जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल NDA सरकार में सहयोगी है। जयंत चौधरी कौशल विकास मंत्री भी हैं। ऐसे में RLD प्रवक्ता कमल गौतम के बयान से जयंत चौधरी के सामने विकट स्थिति बन गई।

क्या था अमित शाह का बयान ? 

गृह मंत्री अमित शाह ने 17 दिसंबर को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान संबोधित किया। अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि, आज कल एक फैशन हो गया है आंबेडकर आंबेडकर कहना। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।

अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, हमें तो आनंद है कि आंबेडकर का नाम लेते हैं लेकिन उनके प्रति कांग्रेस के भाव अलग हैं। वे अनुच्छेद 370 से भी सहमत नहीं थे। अमित शाह ने जवाहरलाल नेहरू के बयान का ज़िक्र कर कांग्रेस पर हमला बोला। वहीं, कांग्रेस ने अमित शाह के इस बयान को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के अपमान से जोड़ दिया।  यहां तक कि सरकार में साथी आरएलडी के प्रवक्ता ने भी अमित शाह के बयान की आलोचना की जिसकी वजह से अब जयंत चौधरी ने बड़ा एक्शन लेते हुए सभी प्रवक्ताओं को ही पद से हटा दिया। 

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement