कौन हैं योगी के दामाद ? गोरखपुर से निकला कनेक्शन !
आज आपको सीएम योगी के दामाद के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। उनका नाम मनोज है और वो सरकारी नौकरी करते हैं। इस रिपोर्ट को देखिये।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिन के उत्तराखंड दौरे पर हैं। यहां पर सीएम अपनी भतीजी यानि अपने बड़े भाई की बेटी अर्चना की शादी में शिरकत करने के लिए आये हैं। शादी की सभी रस्में हर्षोल्लास के साथ पूरी हो रही हैं। हल्दी-मेहंदी की रस्में भी पूरी की जा चुकी हैं। सीएम अपनी भतीजी की शादी अटेंड करने के लिए आये तो हर कोई बस अब यही जानना चाहता है कि आख़िर कौन हैं वो शख़्स जिससे अर्चना की शादी हो रही है ? कौन हैं योगी के दामाद ?
आज इस रिपोर्ट में हम आपको सीएम योगी के दामाद और अर्चना के पति के बारे में ही विस्तार से बताने जा रहे हैं। दरअसल अर्चना बिष्ट की शादी मनोज से हो रही है। मनोज कौन हैं वो क्या करते हैं ये भी जान लीजिये।
कौन हैं योगी के दामाद मनोज ?
मनोज भारतीय रेलवे में अधिकारी हैं।उनकी तैनाती योगी के गृहनगर गोरखपुर में है।
फ़िलहाल सीएम योगी के दामाद को लेकर इतनी ही जानकारी मिल पाई है। कुछ वक़्त पहले सीएम योगी से मनोज ने मुलाक़ात की थी, वो तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में मनोज सीएम योगी को फूलों का गुलदस्ता देते हुए नज़र आ रहे हैं।
योगी के इस दौरे के दौरान का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सीएम योगी एक छोटे से बच्चे को प्यार करते दुलारते हुए नजर आ रहे हैं। 8 महीने के भगवाधारी बच्चे को देख योगी से रहा नहीं गया और वो उसे प्यार करते हुए नजर आये थे।
Advertisement