कौन हैं ये IPS Officer जिनसे मुसलमानों ने Anuj Chowdhary को सीखने की नसीहत दी ?
कौन हैं Bulandshahar के SSP Shlok Kumar जिनकी तारीफ वो मुसलमान भी कर रहे हैं जो लोग संभल के सीओ अनुज चौधरी को कोसने में लगे हुए हैं ?
1741598736.jpg)
पहले मुसलमानों को दी नसीहत। ‘रंग से ज्यादा ही परेशानी है तो घर में रहें मुसलमान’। फिर मूर्ति पूजा के विरोधी मुसलमानों को घर में नमाज पढ़ने की दी नसीहत।
पहलवानी के अखाड़े से निकल कर पुलिसिया वर्दी पहनने वाले इस धाकड़ पुलिस अफसर को भला कौन नहीं जानता। संभल कांड के बाद से ही चर्चा में आए सीओ अनुज चौधरी होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने पर जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से लगातार बयान दे रहे हैं। उससे मुसलमानों में जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है। लेकिन इसके बावजूद कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ पा रहा है। क्योंकि सीओ अनुज चौधरी पर सीधे सीएम योगी का हाथ है। जिन्होंने तो उनके बचाव में यहां तक कह दिया कि।"अगर कोई जुमे की नमाज पढ़ना ही चाहता है तो वह अपने घर में रहकर पढ़े या फिर दो बजे के बाद मस्जिद में जाकर पढ़ ले, अगर किसी को रंग से परहेज है तो उसका घर में ही रह कर नमाज पढ़ना ठीक रहेगा, संभल के पुलिस अधिकारी ने भी लोगों को यही समझाया है, हमारा पुलिस अधिकारी पहलवान है, अर्जुन अवॉर्डी है और पूर्व ओलंपियन भी रहा है अगर वह पहलवानी के लहजे में बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा भी लग सकता है लेकिन सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए"
घर में बैठ कर नमाज पढ़ने की नसीहत देने वाले संभल सीओ अनुज चौधरी के विरोध में कुछ मुसलमान भले ही उतर आए हों। लेकिन इसी यूपी में एक पुलिस अफसर ऐसा भी है। जिसका मुस्लिम समाज खुल कर समर्थन भी कर रहा है। और ये पुलिस अफसर कोई और नहीं आईपीएस श्लोक कुमार हैं।जो जिला बुलंद शहर के एसएसपी हैं।और जब उनसे भी जुमे की नमाज और होली एक साथ पड़ने को लेकर सवाल किया गया तो। उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया जिसने मुस्लिमों का दिल जीत लिया।
SSP श्लोक कुमार ने बेहद सधे हुए अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि ये खुशियों का त्योहार है इसलिये हम कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे दूसरों को समस्या हो या परेशानी हो ।SSP श्लोक कुमार के इसी अंदाज ने मुस्लिमों का दिल जीत लिया.। पत्रकार आसमोहम्मद कैफ ने उनका बयान शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा" फर्क तो होता है एक काबिल आईपीएस और एक स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हुए पहलवान में, बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार को सुनिए, त्यौहार पर वो कह रहे हैं जो इनसे आशा की जाती है, यह होती है पुलिस अफसर की भाषा !
एक और पत्रकार कवीश अजीज ने भी एसएसपी श्लोक कुमार के बयान को शेयर करते हुए लिखा "एक जिम्मेदार पुलिस ऑफिसर को किस तरह बयान देना चाहिए वो बुलंदशहर SSP श्लोक कुमार की बात सुनकर समझिए, बाकी सत्ताधारियों को खुश करने के लिए संभल सीओ अनुज चौधरी को आपने सुना ही होगा"
फिरोज नाईक मिर्जा नाम के एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा " एक जिम्मेदार पुलिस ऑफिसर को किस तरह बयान देना चाहिए यह बुलंदशहर SSP श्लोक कुमार से सत्ताधारियों को खुश करने वाले संभल सीओ अनुज चौधरी को सीखना चाहिए "
मोहम्मद अयान नाम के एक यूजर ने लिखा " फर्क तो होता है एक काबिल आईपीएस और एक स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हुए पहलवान में, बुलंदशहर के "एसएसपी श्लोक कुमार" त्योहारों के दौरान सुरक्षा, सद्भाव और समावेशिता सुनिश्चित करते हुए एक सच्चे अधिकारी की तरह बोलते हैं, उनके शब्द कानून प्रवर्तन के कर्तव्य को दर्शाते हैं"
अशरफ हुसैन नाम के एक और शख्स ने लिखा "बुलंदशहर SSP श्लोक कुमार को सुनिए, त्योहारों पर एक पुलिस अफसर कि वाणी कैसी होनी चाहिए आप इस वीडियो को देख समझ पाएंगे"
जिन मुसलमानों को सीओ अनुज चौधरी के बोल से पेट में दर्द हो रहा था। वही मुसलमान बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके बयान को शेयर करते हुए सीओ अनुज चौधरी को सीखने की नसीहत भी दे रहे हैं।
कौन हैं श्लोक कुमार ?
श्लोक कुमार का जन्म 9 अगस्त 1988 को पटना में हुआ। श्लोक कुमार के पिता सुधीर कुमार IAS अफसर रहे हैं। 2010 में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में नौकरी लग गई। 2013 में श्लोक कुमार का IPS के लिए सेलेक्शन हुआ।आगरा में CO सदर और शामली में ASP भी रह चुके हैं।
गाजियाबाद जिले में श्लोक कुमार एसपी सिटी भी रहे हैं। हमीरपुर और रायबरेली के SP भी रह चुके हैं श्लोक कुमार। बिकरू कांड के 50 हजार इनामी बदमाश को भेजा यमलोक। 2022 में योगी सरकार ने उन्हें बुलंदशहर का SSP बनाया।
आगरा में बतौर सीओ अपना करियर शुरू करने वाले आईपीएस श्लोक कुमार आज बुलंद शहर के एसएसपी के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। और फिलहाल उनके सामने भी सबसे बड़ी चुनौती 14 मार्च की है। जब एक तरफ हिंदुओं की होली मनाई जाएगी और दूसरी तरफ उसी दिन मुसलमानों की जुमे की नमाज भी है। दोनों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना एसएसपी श्लोक कुमार के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी होगी । बहरहाल जिस तरह से सीओ अनुज चौधरी को कोसने वाले मुस्लिम अब एसएसपी श्लोक कुमार की तारीफ कर रहे हैं।
Advertisement