SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

कौन हैं Chandra Vijay Singh जिनको योगी ने सौंप दी अयोध्या ?

अयोध्या में हारने के बाद सीएम योगी ने अब तक का सबसे बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने डीएम को बदल दिया, कौन बने हैं अयोध्या के नए डीएम इस रिपोर्ट को देखिए।

कौन हैं Chandra Vijay Singh जिनको योगी ने सौंप दी अयोध्या ?

इन लोकसभा चुनावों में 400 पार का नारा दे रही BJP को करारा झटका लगा, 400 तो छोड़िए बीजेपी बहुमत के आंकड़े से भी काफ़ी दूर रही। हालांकि गठजोड़ करके गठबंधन की सरकार बन गई और अब एक बार फिर नरेंद्र मोदी केंद्र की सत्ता में काबिज है। सरकार तो बन गई लेकिन मंथन बीजेपी का लगातार जारी है। आख़िर इतनी सीटें बीजेपी कैसे हार गई इसे लेकर लगातार बैठकें चल रही हैं…ज़ोर इस पर भी दिया जा रहा है कि आख़िर इतना भव्य राम मंदिर बनवाने के बावजूद बीजेपी अयोध्या से कैसे हार गई ? मंथन के बीच ख़बर आई है कि योगी ने अयोध्या के डीएम का ट्रांसफ़र कर वहाँ की ज़िम्मेदारी चंद्र विजय सिंह के हाथ में सौंप दी है।

योगी ने धाकड़ अधिकारी को सौंपी कमान

दरअसल हाल ही में यूपी में कई बड़े अधिकारियों के तबादले हुए हैं। दिलचस्प बात ये है कि यूपी की योगी सरकार ने अयोध्या के डीएम का भी ट्रांसफ़र कर दिया है और चंद्र विजय सिंह को कमान सौंप दी है। ये एक्शन ऐसे वक़्त में हुआ है जब कहा जा रहा है कि प्रशासन की लापरवाही और मनमानी की वजह से बीजेपी अयोध्या में हारी। ख़ुद हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास इसका ज़िक्र अपने कई इंटरव्यू में कर चुके हैं।

खैर, बात करते हैं अयोध्या के डीएम की। अयोध्या से नीतीश कुमार का तबादला कर दिया गया है। ये वही नीतीश कुमार हैं जिनसे महंत राजूदास की बहस हुई थी। बहस के कुछ दिनों के बाद ही यूपी सरकार ने एक्शन लेते हुए नीतीश का ट्रांसफ़र कर उन्हें प्रबंध निदेशक यानि MD के रूप में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में तैनात किया है। दूसरी तरफ अयोध्या की ज़िम्मेदारी चंद्र विजय सिंह को दी गई है। वो बतौर डीएम यहां का काम संभाल रहे हैं। योगी के इस एक्शन के बाद कहा जा रहा है कि हार के बाद ये कार्रवाही की गई है।

बहरहाल सिर्फ़ अयोध्या ही नहीं बल्कि कई और जगह के अधिकारियों के भी ट्रांसफ़र हुए हैं। जैसे - इंद्रमणि त्रिपाठी औरेया के डीएम बनाए गए हैं। बद्रीनाथ सिंह सोनभद्र ज़िले के डीएम नियुक्त हुए हैं। दिव्या मित्तल देवरिया ज़िले की डीएम बनी हैं। निधि श्रीवास्तव बदायूं ज़िले की डीएम बनाई गई हैं। यूपी में 12 आईएएस अधिकारी और 8 आईपीएस अधिकारियों का एक साथ ट्रांसफर हुआ है। सिर्फ डीएम ही नहीं , SP और SSP के भी तबादले बीते 25 जून को हुए थे। बहरहाल, अब देखना होगा अयोध्या की कमान चंद्र विजय सिंह किस तरह से संभालते हैं ?

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement