WEDNESDAY 30 APRIL 2025
Advertisement

किसने रोका मोदी का रास्ता ? 1 घंटा प्लेन के अंदर रहे, SPG दंग

एक घंटे तक विमान के अंदर बैठे रहे PM Modi ! SPG सन्न, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां ! देखिये क्या है पूरी ख़बर ?

किसने रोका मोदी का रास्ता ? 1 घंटा प्लेन के अंदर रहे, SPG दंग

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक घंटे के लिए किसी विमान में फंस जाये तो क्या हो ? कुछ ऐसा हो कि वो बाहर ना निकल पाये तो क्या हो ? सोचिये ये सिर्फ़ ख़बर भर नहीं होगी बल्कि सुरक्षा एजेंसियों के लिए हाथ पाँव फूलने वाली स्थिति होगी, ठीक उसी तरह जैसा की शुक्रवार को हुआ। शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ ठीक ऐसा ही हुआ, उन्हें अपने विमान में एक घंटा रुकना पड़ा, वो बाहर आना चाहते थे लेकिन आ नहीं पाये। लगभग एक घंटा विमान में बिताने के बाद वो बाहर निकले।


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्यप्रदेश आए। उनका विमान देश के दूसरे सबसे बड़े एयरबेस महाराजपुरा एयरफ़ोर्स स्टेशन पर था, वहाँ पर उन्हें एक घंटे तक विमान में ही बैठना पड़ा। हुआ ये कि पीएम आनंदपुर धाम में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये थे। इस दौरान ग्वालियर में उनकी ट्रांजिट विजिट थी। दोपहर दो बजे के आसपास उनका विमान महाराजपुरा एयरफ़ोर्स स्टेशन पर उतरा था। इसी कार्यक्रम में  शिरकत करने के बाद जब वो वापस लौटने लगे तो दिल्ली में मौसम ख़राब हो गया।


पीएम मोदी को शाम 6.30 बजे दिल्ली के लिए निकलना था लेकिन ख़राब मौसम होने की वजह से उनको क्लियेरंस नहीं मिल सका। एक घंटे बाद जाकर कहीं उनको क्लियरेंस मिला जिसके बाद पीएम ने शाम 7.30 बजे अपने विमान से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। अब सोचिये जितनी देर पीएम मोदी एयरबेस पर रूके रहे उतनी देर सुरक्षा एजेंसियों की सांस अटकी रही और वो बारिकी से हर मूवमेंट पर नज़र बनाए रखे रहे।



पीएम मोदी की सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियाँ हाई अलर्ट पर रहीं। अधिकारियों ने इस बारे में बाद में जानकारी दी और बताया की पीएम मोदी ने लगभग एक घंटे का वक़्त प्लेन के अंदर बिताया। आपकी जानकारी के लिये ये भी बता दें कि जिस एयरबेस पर पीएम मोदी एक घंटा रूके रहे वो देश में सामरिक दृष्टि से काफ़ी महत्व रखता है। भारत की तरफ से जो सर्जिकल स्ट्राइक की थी उस दौरान ग्वालियर एयरबेस से भी लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया था।


बहरहाल पीएम मोदी से जुड़ी इस ख़बर पर आपका क्या कहना है कमेंट करके अपनी राय हमें ज़रूर दें बाकि जिस कार्यक्रम में पीएम मोदी पहुँचे थे वहाँ से उन्होंने जनता के लिए क्या कहा वो जरा सुनिये.

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement