‘जब सरस्वती बुद्धि बांट रही थीं तो ये लोग रास्ते में खड़े थे’ पीएम मोदी ने किस पर मारा ये तंज?
मुंबई फिनटेक फेस्ट में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘सरस्वती जब बुद्धि बांट रही थी तो वे रास्ते में पहले ही खड़े थे. वे पूछते थे कि भारत में बैंकों की ब्रांचें नहीं है, गांव-गांव बैंक नहीं हैं, इंटरनेट नहीं है, यहां तक भी पूछ लेते थे कि बिजली भी नहीं है तो रिचार्जिंग कैसे होगी?'
Advertisement