PM Modi ने दुलार में खींचे बच्ची के कान तो क्या बोले BJP नेता Jaiveer Shergill ?
PM Modi कभी-कभी अपने समर्थकों या नेताओं से मुलाकात के लिए भी समय निकाल ही लेते हैं, कुछ ऐसा ही एक बार फिर हुआ जब 21 अप्रैल को पीएम मोदी ने एक ऐसी बच्ची से मुलाकात की और प्यार से उसके कान खींचे जिसके परिवार का रिश्ता बीजेपी से तो है ही कांग्रेस के साथ भी रहा है !

जिस प्रधानमंत्री के पास पूरा देश चलाने की जिम्मेदारी होती है. वो प्रधानमंत्री कितने व्यस्त रहते होंगे. ये इसी बात से समझ सकते हैं कि उनका एक एक मिनट कीमती होता है.कब कहां किससे मिलना है. हर वक्त का हिसाब रखा जाता है.लेकिन इसके बावजूद पीएम मोदी कभी-कभी अपने समर्थकों या नेताओं से मुलाकात के लिए भी समय निकाल ही लेते हैं. कुछ ऐसा ही एक बार फिर हुआ जब 21 अप्रैल को पीएम मोदी ने एक ऐसी बच्ची से मुलाकात की. और प्यार से उसके कान खींचे.जिसके परिवार का रिश्ता बीजेपी से तो है ही.कांग्रेस के साथ भी रहा है.
गौरव वल्लभ. रोहन गुप्ता. कैप्टन अमरिंदर सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया हों या सुनील जाखड़. ऐसे तमाम दिग्गज नेता हैं जो कभी कांग्रेस की रीढ़ माने जाते थे.लेकिन जैसे ही मोदी सरकार सत्ता में आई. तमाम दिग्गज कांग्रेसी नेता अपनी ही पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गये. और मोदी सरकार के समर्थन में आवाज उठाते हैं. कुछ ऐसे ही नेता हैं जयवीर शेरगिल.जिन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत ही कांग्रेस के साथ की थी. लेकिन साल 2023 आते आते वो भी कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गये और आज पीएम मोदी के इतने करीब माने जाते हैं कि 21 अप्रैल को अपने पूरे परिवार के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की. जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बीजेपी नेता जयवीर शेरगिल ने लिखा."प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अपने परिवार के साथ मिलकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, उन्होंने मेरे पूरे परिवार को जो गर्मजोशी और सम्मान दिया है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, एक बच्चे की मासूमियत, एक बुजुर्ग की बुद्धिमत्ता और एक युवा कार्यकर्ता के दिल से जुड़ने की उनकी क्षमता वाकई प्रेरणादायक है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी कड़ी मेहनत और दूरदर्शिता से भारत की तकदीर और तस्वीर बदल दी है, पंजाब, पंजाबियों और पंजाबियत के साथ उनका अटूट रिश्ता उनके हर शब्द और हर काम में झलकता है, उनके समय, मार्गदर्शन और आशीर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा"
कभी पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे जयवीर शेरगिल ने प्रधानमंत्री आवास पर अपने परिवार के साथ मुलाकात की और इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी की तीन खासियत का विशेष तौर पर जिक्र किया.
और इस तस्वीर में पीएम मोदी की तीनों ही खासियत आप देख सकते हैं. कैसे उन्होंने एक युवा कार्यकर्ता जयवीर शेरगिल से मुलाकात की. तो वहीं अगले ही पल किसी गार्जियन की तरह उनके परिवार के साथ मुलाकात की. जबकि एक तस्वीर में तो बड़े ही प्यार और दुलार के साथ जयवीर शेरगिल की बिटिया के कान खींचते भी नजर आए. पीएम मोदी की इसी खासियत ने बीजेपी नेता जयवीर शेरगिल का दिल जीत लिया.तो वहीं आपको जयवीर शेरगिल के बारे में बता दें.वो दस साल तक कांग्रेस में रहे और राहुल गांधी के साथ राजनीति करते रहे.लेकिन दिसंबर 2022 में बीजेपी में शामिल हो गये और अब मोदी के लिए लड़ते हैं. यही वजह है कि जैसे ही विदेश में बैठे राहुल गांधी ने जैसे ही भारतीय चुनाव आयोग पर सवाल उठाया.जयवीर शेरगिल ने भी पलटवार करते हुए कहा कि
"राहुल गांधी ECS - एंटाइटल्ड चाइल्ड सिंड्रोम से पीड़ित हैं, अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए देश का अपमान करना और भारतीय लोकतंत्र को दोष देना उनकी लत है, वह अपनी राजनीतिक हताशा विदेशी धरती पर निकालते हैं, भारत में वह शायद ही कभी सवाल उठाते हैं, जंगल सफारी में व्यस्त रहते हैं उन्होंने उन राज्यों में चुनाव आयोग की भूमिका के बारे में क्यों नहीं बोला जहां कांग्रेस जीती? वह लोगों के दिमाग में तोड़-मरोड़ कर तथ्य क्यों भर रहे हैं, उन्हें यह खुलासा करना चाहिए कि कौन सी भारत विरोधी ताकतें उन्हें चला रही हैं, अब समय आ गया है कि उन्हें यह एहसास हो जाए कि लोगों का दिल जीतने की उनकी क्षमता ही कमजोर है"
दस साल तक कांग्रेस के लिए लड़ने वाले जयवीर शेरगिल अब इसी तरह से बीजेपी के लिए लड़ते हैं.और वक्त आने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी मुंहतोड़ जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.
Advertisement