MONDAY 07 APRIL 2025
Advertisement

CM आतिशी पर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने दिया विवादित बयान, तो फूटा केजरीवाल का गुस्सा

रमेश बिधूड़ी ने पहले प्रियंका गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की उसके अब उनका एक और नया बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर कुछ ऐसा बोला है जो उन पर निजी हमला माना जा रहा है। यही वजह है की ख़ुद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

CM आतिशी पर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने दिया विवादित बयान, तो फूटा केजरीवाल का गुस्सा
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और विपक्ष की बीजेपी नेताओं के बीच जमकर बयानबाज़ी चल रही है। इस बीच कई बार नेताओं के ऐसे  बयान सामने आ रहे है है। जो वर्तमान राजनीति को निचले स्तर पर लाकर खड़ा कर दे रहे है। इस तरह के बयानों के सामने आने के बाद जनता के मुद्दे पीछे छूट जाते है। ऐसा ही ताज़ा मामला दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बयान एक बाद सामने आया है। दरअसल, रमेश बिधूड़ी ने पहले प्रियंका गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की उसके अब उनका एक और नया बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर कुछ ऐसा बोला है जो उन पर निजी हमला माना जा रहा है। यही वजह है की ख़ुद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। 


दिल्ली की महिला इसका बदला लेंगी 

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, "भाजपा के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी। दिल्ली की सभी महिलाएं इसका बदला लेंगी।" दिल्ली के कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का सरनेम बदलने को लेकर बयान दिया था। एक सभा को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी पहले मार्लेना थीं, अब सिंह हो गईं। उन्होंने अपना पिता ही बदल लिया, ये इनका चरित्र है।


प्रियंका गांधी पर भी बिधूड़ी ने दिया था विवादित बयान 

इससे पहले , रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। बिधूड़ी ने कहा था कि लालू यादव ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं। वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा। हालांकि, बाद में सफाई पेश करते हुए उन्होंने आईएएनएस से कहा कि यह बयान लालू यादव द्वारा दिए गए उस बयान का संदर्भ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी सड़क बनाई जाएगी। मैंने सिर्फ इसका संदर्भ देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी के गाल जैसी सड़क बनाएंगे। इसमें कुछ गलत नहीं है। मुझे दुख है कि विपक्ष उस मुद्दे पर सवाल उठा रहा है, जो उनके खुद के चरित्र में विद्यमान है।


बताते चले कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अभी चुनाव आयोग ने एलान तो नहीं किया है लेकिन क़यास इसस बात के पूरे है कि फ़रवरी के महीने में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे। यही वजह है की दिल्ली की सत्ता को पाने के लिए आम आदमी पार्टी, बीजेपी समेत कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियों को पूरा करते हुए अपने पत्ते खोलते हुए उम्मीदवारों के नाम का एलान करना शुरू कर दिया है। इस बीच अब चुनावी जनसभा और कार्यक्रमों के ज़रिए नेता एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए जमकर बयानबाज़ी भी कर रहे है।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement