PM Modi ने ऐसा क्या किया कि लोग कह रहे हैं राजनीति कोई मोदी से सीखे ?
क्या विरोधियों को साधने में लगे हुए हैं पीएम मोदी, पहले अपनी धुर विरोधी पत्रकार साक्षी जोशी की मां के निधन पर भेजा शोक संदेश फिर दिलजीत दोसांझ को लगाया गले तो सोशल मीडिया पर देखिये लोगों ने क्या कहा ?

देश की सत्ता संभाल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक बड़ी संख्या में हैं तो उनके विरोधियों की भी कमी नहीं हैं। लेकिन कहते हैं पीएम मोदी एक ऐसे नेता हैं। जो कभी कभी विरोधियों का भी दिल जीत लेते हैं। नहीं तो। भला कौन ऐसा नेता होगा जिसकी मां के साथ मुलाकात का भी जिसने मजाक उड़ाया हो। उसके दुख में वो नेता साथ देता हो। लेकिन पीएम मोदी कुछ ऐसे ही नेता हैं। जिनकी मां के खिलाफ विनोद कापड़ी ने भद्दी भद्दी टिप्पणी की। यहां तक कि उनकी पत्नी और पत्रकार साक्षी जोशी पर भी लगातार मोदी विरोधी एंजेडा चलाने के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद पीएम मोदी ने दोनों ही पत्रकारों के दुख में साथ दिया। और जब साक्षी जोशी की मां का निधन हुआ तो खुद पीएम मोदी ने दुख जताते हुए उनके घर शोक संदेश भी भेजा।
कभी टीवी चैनलों में नजर आने वाले पत्रकार विनोद कापड़ी हों या साक्षी जोशी। दोनों ही पति पत्नी पर मोदी सरकार के खिलाफ एजेंडा चलाने के आरोप लगते रहे हैं।पत्रकार साक्षी जोशी के यूट्यूब चैनल पर जाएंगे तो वहां आपको कांग्रेस से ज्यादा मोदी विरोधी खबरें ही नजर आएंगी। इसी बात से समझ सकते हैं कि वो मोदी सरकार के खिलाफ किस तरह से एजेंडा चलाती हैं। इतना ही नहीं उनके पति विनोद कापड़ी तो इस कदर पीएम मोदी से नफरत करते हैं कि जब पीएम मोदी अपनी मां से मिलने जाया करते थे तो यही विनोद कापड़ी उनका मजाक उड़ाते हुए लिखा सोशल मीडिया पर लिखा करते थे कि। एको अहं, द्वितीयो नास्ति, न भूतो न भविष्यति। मां की सेवा की भी मल्टी कैमरा के साथ शूटिंग, महान हैं आप प्रभु।
इसी तरह से पीएम मोदी और उनकी मां का मजाक उड़ाया जाता था। लेकिन इसके बावजूद जब विनोद कापड़ी की सास यानि उनकी पत्नी साक्षी जोशी की मां का निधन हुआ तो खुद पीएम मोदी ने शोक संदेश भेजा और पत्र में लिखा। "श्रीमती शशि जोशी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ, इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं, श्रीमती शशि जोशी ने अपने जीवन में सभी दायित्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ किया, वह परिवार के लिए एक सशक्त आधार और प्रेरणास्रोत थीं, आज वह सशरीर इस संसार में नहीं हैं पर उनके द्वारा दी गई शिक्षा और संस्कार सदैव परिवार का मार्गदर्शन करते रहेंगे, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह इस अपूरणीय क्षति की घड़ी में शोक संतप्त परिवार और शुभचिंतकों को यह दुख सहन करने का धैर्य और संबल प्रदान करें"
पत्रकार साक्षी जोशी की मां के निधन पर पीएम मोदी ने शोक संदेश भेजा तो उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे साझा करते हुए लिखा। "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी प्रणाम, हमारी पूज्य माता जी श्रीमती शशि जोशी जी के निधन पर आपका सांत्वना संदेश प्राप्त हुआ, इस दुख की घड़ी में आपने वक्त निकालकर हमें याद किया इसके लिए हम आभारी रहेंगे, आपने सही लिखा सर कि माँ पूरे परिवार के लिए सशक्त आधार और प्रेरणास्रोत थीं और हमेशा रहेंगी, माँ के जाने से हमारे परिवार को लगे आघात की इस घड़ी में आपकी सांत्वना और संवेदना संपूर्ण परिवार को हिम्मत और संबल देने में बहुत सहयोग करेगी, समस्त जोशी परिवार की तरफ से आपको धन्यवाद और आभार"
पीएम मोदी से मिली सांत्वना पर जहां पत्रकार साक्षी जोशी ने उनका आभार जताया तो वहीं सोशल मीडिया पर इसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया जाने लगा। जैकी यादव नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा। " नरेंद्र मोदी जी राजनीति में वो सब करते हैं जिसे हम चौंकना कहते हैं, पत्रकार साक्षी जोशी की मां का निधन हुआ, सबको मालूम है कि साक्षी जोशी मोदी जी की तगड़ी आलोचक हैं, मगर नरेंद्र मोदी जी ने उनकी मां के देहांत पर सांत्वना संदेश भेजा"
रविरंजन नाम के एक यूजर ने लिखा " इस देश के राजनेताओं को नरेंद्र मोदी से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है, यूं ही नहीं कोई व्यक्ति 25 साल से सत्ता पर काबिज हैं, पत्रकार साक्षी जोशी की मां का निधन हुआ, सबको मालूम है कि साक्षी जोशी मोदी जी की तगड़ी आलोचक हैं मगर नरेंद्र मोदी जी ने उनकी मां के देहांत पर सांत्वना संदेश भेजा"
बीजेपी नेता रिचा राजपूत ने लिखा "नरेन्द्र मोदी जी जितना बड़ा व्यक्तित्व शायद बहुत कम लोगों को मिलता है, पत्रकार साक्षी जोशी की माताजी के निधन पर प्रधानमंत्री जी की तरफ से पत्र लिखकर शोक जताया गया, साक्षी जोशी और इनके पति के द्वारा किए गए ट्वीट आप लोग पढ़ते रहे है एक ट्वीट उदाहरण के लिए लगा है"
रंजीत कुमार यादव नाम के एक यूजर ने लिखा " अगर सीखना है तो बीजेपी और मोदी से सीखो, जैसे ही बीजेपी कहीं डगमगाती है तुरंत सारा प्लान चेंज करके माहौल अपने फेवर में कर लेती है, कल पीएम मोदी ने साक्षी जोशी की मां के निधन पर शोक संदेश भेजा जबकि साक्षी पीएम की बहुत आलोचना करती हैं"
नीतीश कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा "नरेंद्र मोदी जी का राजनीतिक कौशल बेमिसाल है, विरोधियों को डराने या धमकाने के बजाय वे संवेदनशीलता और परिपक्वता से उन्हें अपना बना लेते हैं, चाहे साक्षी जोशी को संवेदना संदेश भेजना हो या दिलजीत दोसांझ से गर्मजोशी से मिलना, यह है उनकी अनूठी राजनीति"
पत्रकार साक्षी जोशी की मां के निधन पर पीएम मोदी के भेजे गये शोक संदेश के बाद सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन से आप समझ सकते हैं कि पीएम मोदी कैसे नेता हैं और साक्षी जोशी कैसी पत्रकार हैं। वैसे बात साक्षी जोशी तक ही सीमित नहीं है। जिस सिंगर दिलजीत दोसांझ को पीएम मोदी के आलोचक के तौर पर पेश किया जाता रहा है। पीएम मोदी उनसे भी मुलाकात करते नजर आए। और दिलजीत दोसांझ भी मुलाकात के दौरान गाना गाते नजर आए तो वहीं पीएम मोदी टेबल तबला बजाते हुए नजर आए।यही वजह है कि पीएम मोदी के बारे में कहा जा रहा है कि नेताओं को अगर सीखना है तो पीएम मोदी से कुछ सीखना चाहिए कैसे विरोधियों को भी अपना मुरीद बना लेते हैं।
Advertisement