ADGP ने जो बताया उसने हर किसी की सांसे फूला दी, योगी पर तगड़ा खुलासा !
महाराष्ट्र के पूर्व एडीजीपी पी के जैन जो मालेगाव केस के मुख्य जांच अधिकारी थे उन्होंने बहुत खतरनाक खुलासा किया है …उन्होंने कहा है कि मालेगांव ब्लास्ट में दो पाकिस्तानी और 8 स्थानीय मुस्लिम इसमें पकड़े गए थे और उनके खिलाफ सारे सबूत थे…लेकिन कांग्रेस सरकार ने पूरा नरेटीव बदल दिया और दबाव डालकर के असली आरोपियों को छोड़ देने का आदेश दिया और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सहित कर्नल पुरोहित और तमाम हिंदुओं को जबरदस्ती पकड़ा ताकि हिंदू आतंकवाद की थिअरी बनाई जा सके
Advertisement