FRIDAY 18 APRIL 2025
Advertisement

31 दिसंबर की रात यूपी ने भूलकर भी न करें ये ग़लती वरना जाना पड़ सकता है जेल

देश में हर तरफ़ लोग नए साल के स्वागत की तैयारियों में लगे हुए है। ऐसे में लोग 31 दिसंबर को रात को ख़ास और यादगार बनाने के लिए अपनी-अपनी प्लानिंग कर रहे है। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश की पुलिस के डीजीपी ने नए साल के स्वागत में होने वाले कार्यक्रमों में और सड़कों पर हंगामा करने वालों पर सख़्ती से कारवाई करने के निर्देश दिए है

31 दिसंबर की रात यूपी ने भूलकर भी न करें ये ग़लती वरना जाना पड़ सकता है जेल
देश में हर तरफ़ लोग नए साल के स्वागत की तैयारियों में लगे हुए है। ऐसे में लोग 31 दिसंबर को रात को ख़ास और यादगार बनाने के लिए अपनी-अपनी प्लानिंग कर रहे है। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश की पुलिस के डीजीपी ने नए साल के स्वागत में होने वाले कार्यक्रमों में और सड़कों पर हंगामा करने वालों पर सख़्ती से कारवाई करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही पुलिस ने अपनी तैयारियों के अंतर्गत सभी संवेदनशील स्थान को चिन्हित कर लिया जहां नए वर्ष की पूर्व संध्या पर दंपति एसपी और एसपी स्तर के अधिकारी अपनी फ़ौज के साथ तैनात रहने वाले है। 


उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया प्रशांत किशोर ने नए साल को लेकर,कमिश्नर,आईजी,डीआईजी और जिलों के कप्तानों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी जिलों में जहाँ पर भी नए सालकोलेकर कोई कार्यक्रम होने है, उन होटल, क्लब और भीड़भाड़ वाले जगहों पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम रहे इसके साथ ही महिला सुरक्षा को प्राथमिकता रखे। वही शराब पीकर सड़क पर गाड़ी चलाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कारवाई की जाए। इसके अवाला डीजीपी की तरफ़ से सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को  31 दिसंबर को फ्लैग मार्च भी निकाले जाने का निर्देश दिया है। 


वही नए साल के मौक़े पर धार्मिक स्थलों पर भी भारी भीड़ उमड़ती है। जिसको मद्देनज़र रखते हुए डीजीपी ने इन स्थानो पर भी अतिरिक्त सुरक्षा लाने और यातायात को भी सुगम बनाए रखने के लिए अधिकारीयों को क़दम उठाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही इन जगहों की ड्रोन से निगरानी भी होगी।वही सोशल मीडिया के ज़रिए आपत्तिजनक पोस्ट और अफवाह फैलाने वालों नज़र रखकर कारवाई करने के निर्दश भी दिए गए है। वहीं सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाला के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं जगह-जगह पर ब्रेथ एनालाइसर से चेकिंग के लिए कहा गया है और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement