राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, ट्रस्ट को मिले ईमेल में लिखा- 'बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा'
राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सोमवार रात धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की चेतावनी दी गई थी. इस मामले में अब अयोध्या साइबर थाना में FIR दर्ज कराई गई है. साथ ही अयोध्या में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सोमवार रात धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की चेतावनी दी गई थी. इस मामले में अब अयोध्या साइबर थाना में FIR दर्ज कराई गई है. साथ ही अयोध्या में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
राम जन्मभूमि ट्रस्ट को मिले ईमेल में क्या लिखा
राम जन्मभूमि ट्रस्ट को मिले ई-मेल में लिखा गया था कि 'बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा.' मेल में लिखी बातों से साफ है कि किसी बड़ी साजिश की धमकी है. राम मंदिर ट्रस्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अयोध्या के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
इस मेल के बाद अयोध्या में सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर विस्तृत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. सुरक्षा एजेंसियों की शुरुआती जांच में पता चला है कि ये धमकी भरे मेल तमिलनाडु से भेजे गए हैं. अब साइबर सेल इन मेल्स की जांच में जुट गई है, ताकि मेल भेजने वाले की पहचान की जा सके.
कई जिलों के DM को भी आया धमकी भरा ईमेल
राम मंदिर के अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों के डीएम को भी धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है. जिन जिलों के डीएम ऑफिस को ये धमकी भरे ईमेल मिले हैं उनमें चंदौली और अलीगढ़ जिले का नाम भी शामिल है.