SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

ये है मोदी की ‘ताकत’ ! विरोधी पत्रकार भी हो गईं मुरीद !

आज आपको एक ऐसी पत्रकार के बारे में बताने जा रहे हैं जो पिछले कुछ सालों तक जमकर मोदी विरोध कर रही थीं, लेकिन कुछ दिन पहले पीएम ने एक ऐसा ख़त लिखा जिसके बाद शायद पत्रकार का दिल बदल गया।

ये है मोदी की ‘ताकत’ ! विरोधी पत्रकार भी हो गईं मुरीद !
लगता है प्रधानमंत्री मोदी को नए विरोधियों की जरूरत है, क्योंकि पुराने वाले तो उनके मुरीद होते जा रहे हैं। ये बात हवा हवाई नहीं है, कुछ दिन पहले की ही बात है जब NMF News ने शेहला राशिद के साथ एक Podcast किया था, वो शेहला जो बात बात पर मोदी सरकार को घेरा करती थीं, सवाल उठाया करती थीं, सरकार की नाक में दम करने का दम रखती थीं लेकिन मोदी सरकार के कुछ फैसलों ने खासकर 370 हटाने के फैसले ने शेहला को इतना प्रभावित किया कि उनका दिल पिघल गया उनके विचार बदल गया। अपवे सामने कश्मीर का विकास होता देख शेहला ने खुलकर मोर्चा संभाल लिया। हालात तो अब ऐसे हैं कि कहीं भी खुलकर बहस करा लीजिये शेहला मोदी सरकार के समर्थन में आवाज बुलंद करती हुई नजर आती हैं। 

अब ऐसा ही कुछ एक पत्रकार के साथ होता हुआ दिख रहा है। ये महिला पत्रकार हैं साक्षी जोशी। साक्षी जोशी ने टीवी जर्नलिस्ट को टाटा बाय बाय बोलकर कुछ साल पहले अपना ख़ुद का Youtube Channel शुरू किया था। साक्षी ने मोदी सरकार के फैसलों पर सवाल उठाने के साथ साथ कई बार सरकार को सवालों के घेरे में खडा किया। उनका हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मोदी सरकार के विरोध वाले पोस्ट से पटा पड़ा था, लेकिन फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि साक्षी जोशी ने ये सब करना अचानक से बंद कर दिया ?


ऐसा नहीं कि साक्षी अब सरकार को घेरती नहीं है या फिर bJP पर सवाल नहीं उठाती हैं लेकिन बहुत बारिकी से अगर उनके Youtube और twitter अकाउंट को देखेंगे तो उसमें Anti Modi पोस्ट उस frequency के साथ नजर नही आते जैसे कि पहले नजर आते थे। अब ये उनका हृदय परिवर्तन हुआ है या फिर वो उस खत का लिहाज कर रही हैं जो पीएम की तरफ से उनको मिला ये तो वही जाने लेकिन मोदी विरोधी पत्रकारो में गिनी जाने वाली साक्षी फिलहाल मोदी पर चुप हैं।

ऐसा नहीं कि देश में कोई हलचल नहीं है, मोदी कोई फ़ैसला नहीं ले रहे, सब कुछ पहले की तरह ही हो रहा है लेकिन विरोध की स्वर थोड़े कम नज़र आ रहे हैं विरोधी पत्रकार मानी जाने वालीं साक्षी जोशी की तरफ़ से। जिस खत का हमने ज़िक्र किया क्या ये उसी का नतीजा है ? पहले उसी ख़त के बारे में चर्चा कर लेते हैं।

दिसंबर का महीना साक्षी जोशी के लिए एक बड़ा ग़म लेकर आया। उनका माता का साया उनके सिर से उठ गया। साक्षी जोशी की मां का निधन हो गया। इस दुखद ख़बर ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया। ऐसी मुश्किल घड़ी में ख़ुद देश के प्रधानमंत्री ने साक्षी जोशी के पिता उमेश जोशी के नाम एक ख़त लिखा

श्री उमेश जोशी जी, श्रीमति शशि जोशी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। श्रीपति शशि जोशी ने अपने जीवन में सभी दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ किया। वो पूरे परिवार के लिए सशक्त आधार और प्रेरणास्त्रोत थीं। आज वो सशरीर इस संसार में नहीं हैं पर उनके द्वारा दी गई शिक्षा और संस्कार सदैव परिवार का मार्गदर्शन करते रहेंगे। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वो इस अपूरणीय की घड़ी में शोक संतप्त परिवार और शुभचिंतकों को ये दुख सहन करने का धैर्य और संबल प्रदान करें। ऊं शांति। 

इस ख़त के मिलने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी प्रणाम, हमारी पूज्य माता जी श्रीमती शशि जोशी जी के निधन पर आपका सांत्वना संदेश प्राप्त हुआ। इस दुख की घड़ी में आपने वक्त निकालकर हमें याद किया इसके लिए हम आभारी रहेंगे । आपने सही लिखा सर कि माँ पूरे परिवार के लिए सशक्त आधार और प्रेरणास्रोत थीं और हमेशा रहेंगी।  माँ के जाने से हमारे परिवार को लगे आघात की इस घड़ी में आपकी सांत्वना और संवेदना संपूर्ण परिवार को हिम्मत और संबल देने में बहुत सहयोग करेगी। समस्त जोशी परिवार की तरफ़ से आपको धन्यवाद और आभार 

एक जनवरी को साक्षी जोशी की तरफ़ से ये पोस्ट किया गया और तब से लेकर अब तक वो खुलकर उस तरह से मोदी का विरोध नहीं कर पा रही हैं जैसे वो किया करती थीं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें नसीहत भी दे रहे हैं कि अब तो कम से कम उन्हें अपनी विरोधी मानसिकता को दूर रखना चाहिये। यहां तक कि अगर आप उनके Youtube पेज पर भी नज़र गड़ाएंगे तो पाएंगे कि वो योगी को ज़रूर घेर ही हैं, महाकुंभ की अव्यवस्थाओं पर ज़रूर सवाल उठा रही हैं लेकिन मोदी से उन्होंने दूरी बनाई हुई है। ऐसे में माना जा रहा कि वो अपनी माँ के लिए प्रधानमंत्री द्वारा इस ख़त को पाकर काफ़ी भावुक हैं और अब पीएम को लेकर कोई टिप्पणी व्यक्तिगत तौर पर नहीं करना चाहती हैं, खैर, साक्षी जोशी ही नहीं ऐसे कई विरोधी रहे हैं जो अब भर भर कर मोदी की तारीफ़ करते हुए नज़र आते हैं, फ़िलहाल आप इस ख़बर को लेकर क्या राय रखते हैं कमेंट करके अपनी राय हमें जरुर दें।
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement