हिंदुओं की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र बना अयोध्या का राम मंदिर, जन सैलाब देख मंदिर विरोधियों के हांथ-पांव फूले!
Mahakumbh 2025: हनुमान जी के दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु श्रीराम के दर्शन के लिए आगे बढ़ेंगे। यहां पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। किसी यात्री को परेशानी न हो, इसलिए नया घाट से श्रीराम हॉस्पिटल के बीच डिवाइडर लगाया गया है, जिससे भीड़ को कंट्रोल किया जा सके।

Mahakumbh 2025: : मौनी अमावस्या पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। मंगलवार को अयोध्या के रामपथ पर भारी तादाद में श्रद्धालु दिखे। सभी श्रद्धालु हनुमानगढ़ी की ओर बढ़ रहे थे। हनुमान जी के दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु श्रीराम के दर्शन के लिए आगे बढ़ेंगे। यहां पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। किसी यात्री को परेशानी न हो, इसलिए नया घाट से श्रीराम हॉस्पिटल के बीच डिवाइडर लगाया गया है, जिससे भीड़ को कंट्रोल किया जा सके।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
मौनी अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच सकती है
मौनी अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच सकती है। रामपथ से सरयू नदी के बीच के रास्ते पर भी भीड़ को डायवर्ट किया जा रहा है। वहीं, प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में एक अनुमान के अनुसार करोड़ों श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचेंगे। इसके लिए प्रशासन ने सारी तैयारी कर ली है।
पुलिस प्रशासन ने रूट भी डायवर्ट किया है। इधर,अयोध्या में भारी भीड़ को देखते हुए बाराबंकी-लखनऊ-अयोध्या हाईवे मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। हाईवे पर करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई थी। बाराबंकी के एसडीएम जगत साईं ने बताया कि रूट डायवर्ट किया गया है ।
आदरणीय भक्तजन,
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 28, 2025
जय श्री राम!
प्रयागराज में दिनांक 29 जनवरी को कुम्भ में मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान है। अनुमान है कि लगभग 10 करोड श्रद्धालु दिनांक 29 जनवरी को प्रयागराज में स्नान करेंगे। बहुत बड़ी संख्या में प्रयागराज से भक्तजन अयोध्या जी पहुंच रहे हैं। ट्रेन एवं सड़क दोनों…
अयोध्या जाने वाले वाहनों को गोंडा-पूर्वांचल की तरफ डायवर्ट किया गया
अयोध्या जाने वाले वाहनों को गोंडा-पूर्वांचल की तरफ डायवर्ट किया गया है। मंगलवार की सुबह शहर के चौपुला चौराहे पर पुलिस द्वारा वाहनों को बहराइच हाईवे की तरफ डायवर्ट किया गया, जिससे जाम की स्थिति पैदा हुई। सफदरगंज में 4 किलोमीटर लंबा जाम लगा तो वहीं रामनगर में घंटों वाहन फंसे रहे।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए 30 जनवरी तक रूट डायवर्ट रह सकता है। बताया जा रहा है कि लगातार अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है। जिसकी वजह से यातायात में बदलाव किया गया है। यातायात पुलिस से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, बाराबंकी-अयोध्या और बहराइच दोनों हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ा है। जिसकी वजह से वाहनों को डायवर्ट रूट पर भेजा जा रहा है। इससे हाईवे पर वाहनों का दबाव कम हो सकेगा।
27 जनवरी तक 14 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं
ऊंच-नीच, जात-पात, पंथ से ऊपर उठकर लोग संगम स्नान कर एकता के महाकुंभ के संकल्प को साकार कर रहे हैं। यदि अब तक के कुल स्नानार्थियों की संख्या का विश्लेषण करें तो 27 जनवरी तक 14 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। सर्वाधिक 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान किया था, जबकि पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर 1.7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पावन डुबकी लगाई थी।
रविवार को 1.74 करोड़ लोगों ने स्नान किया तो सोमवार को भी ये संख्या 1.5 करोड़ के पार रही। महाकुंभ में जहां एक ओर करोड़ों लोगों की भीड़ संगम स्नान के लिए पहुंच रही है तो प्रयागराज शहर का आम जनजीवन प्रतिदिन की तरह सुचारू रूप से चल रहा है। स्नानार्थियों का किसी तरह का कोई दबाव शहरी जीवन पर नहीं पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने सिर्फ प्रमुख स्नान पर्वों के दिन कुछ बंदिशें लगाई हैं, जबकि बाकी दिन स्कूल, ऑफिस, कारोबार अपनी गति से आगे बढ़ रहे हैं। इससे शहरवासियों में भी खुशी की लहर है।