महिला बोली- नरेंद्र मोदी ने कहा बिना टिकट जाओ तो रेलवे अधिकारी ने सुनिये क्या कहा ?
Bihar के जिला बक्सर में महाकुंभ जा रहे लोगों की ऐसी भीड़ उमड़ रही है जिसे देखते हुए डीआरएम मैदान में उतर गये और जब लोगों से पूछा कि आपको किसने कहा बिना टिकट के जाना है तो… जवाब मिला नरेंद्र मोदी ने !

इस देश ने इतिहास में कई कुंभ महाकुंभ देखे होंगे। लेकिन कभी ऐसा महाकुंभ नहीं देखा होगा जब संगम तट पर पहुंचने के लिए देश के चारों दिशाओं से प्रयागराज आने वाली ट्रेनों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा हो। ये सैलाब भी ऐसा कि हर कोई बस किसी भी कीमत पर महाकुंभ पहुंचना चाहता है। चाहे इसके लिए उन्हें जान की बाजी क्यों ना लगानी पड़े। ट्रेनों के हालात तो ऐसे हो गये हैं कि जिनके पास टिकट है वो अपनी सीट पर नहीं बैठ पा रहे हैं। जो जिनके पास टिकट नहीं है।वो जबरन ट्रेनों पर कब्जा कर रहे हैं। कुछ ऐसे ही हालात बिहार के जिला बक्सर में भी देखने को मिले जहां बढ़ती भीड़ को देखते हुए डीआरएम मैदान में उतर गये और जब लोगों से पूछा कि आपको किसने कहा बिना टिकट के जाना है तो। जवाब मिला नरेंद्र मोदी ने।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वीडियो बक्सर रेलवे स्टेशन की है जहां दानापुर जोन के डीआरएम जयंत चौधरी ट्रेनों में बढ़ती भीड़ की खबर सुनकर औचक निरीक्षण पर निकल पड़े। और इसी दौरान उनका सामना एक महिला से हो गया जिसके पास टिकट नहीं था। उस महिला से जब डीआरएम ने सवाल किया कि किसने कहा बिना टिकट के आना। तो महिला ने भी तपाक से जवाब दिया। नरेंद्र मोदी ने। जिस पर वहां मौजूद लोग ठहाके मारकर हंसने लगे।
महिला ने जैसे ही जवाब दिया नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बिना टिकट के प्रयागराज जाओ और संगम नहा लो। रेलवे के डीआरएम जैसे बड़े अधिकारी भी इन महिलाओं को समझाने के अलावा कुछ नहीं कर पाए। ना तो उन पर फाइन लगा पाए और ना ही ट्रेन में चढ़ने से रोक पाए । इसी बात से समझ सकते हैं कि टीटी वाले बेटिकट यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने से रोकने या उन पर जुर्माना लगाने की कितनी जहमत उठा रहे होंगे। टीटी के पास तो इतनी ताकत है कि अगर वो चाह लें तो बिना टिकट के कोई ट्रेन में यात्रा भी नहीं कर पाएगा। लेकिन ऐसा लगता है भीड़ के आगे पूरे रेलवे प्रशासन ने सरेंडर कर दिया हो। जिसे देख कर लग रहा है कि वाकई सरकार की ओर से आदेश आया है कि महाकुंभ जाने वाले किसी यात्री को परेशान ना किया जाए। भले ही उनके पास टिकट ना हो।और इसके लिए टिकट वालों को भी परेशानी उठानी पड़ जाए।
ये हाल है बिहार से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन का। जिसके पास टिकट है वो ट्रेन में चढ़ नहीं पा रहा है। और जिसके पास टिकट नहीं है। वो एसी कोच में भी कब्जा करके बैठा हुआ है।ये हाल तब है जब शनिवार की रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में 18 लोगों की जान चली गई।लेकिन इसके बावजूद भीड़ रुकने का नाम नहीं ले रही है।क्योंकि हर कोई किसी भी कीमत पर महाकुंभ जाना चाहता है। और ऐसा लगता है ये भीड़ फिलहाल कम से कम फरवरी में कम होने वाली नहीं है। क्योंकि 26 फरवरी तक महाकुंभ का स्नान है। और उसके बाद महाकुंभ से लौटने वालों की भीड़ होगी। यानि मार्च में ही रेल यात्रियों को थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है। वैसे रेलवे की इस हालत के लिए आप किसे जिम्मेदार मानते हैं।
Advertisement