Modi के जिस सांसद ने संसद में विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, Yogi से क्या है उस सांसद का रिश्ता
modi #bjp कौन हैं राज्यसभा सांसद राधामोहन दास अग्रवाल जिन्होंने संसद में दिया ऐसा भाषण कि पूरा सदन सुनता रह गया, योगी से इस सांसद का क्या है रिश्ता

Yogi Adityanath : संसद में दहाड़ रहे ये सांसद कोई और नहीं। उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाल रहे Yogi Adityanath की कर्मभूमि जिला गोरखपुर से आने वाले डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल हैं। जिनका जन्म इसी गोरखपुर में हुआ। जिनका सियासी सफर भी इसी गोरखपुर से हुआ। और साल 2002 में पहली बार इसी गोरखपुर से चुनाव जीत कर विधायक भी बने। तो फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक के बाद एक लगातार चार बार साल 2002 से 2017 तक योगी के दम पर विधायक बनते रहे। और साल 2022 में एक वक्त ऐसा आया जब राधामोहन दास अग्रवाल को अपनी गोरखपुर सीट छोड़नी पड़ी। वो भी पता है किसके लिए। गोरक्षनाथ मठ के महंत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए।
दरअसल साल 2017 में पहली बार मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ उस वक्त तो एमएलसी थे। लेकिन साल 2022 में जब विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया तो। उनके लिए जब सीट की तलाश शुरू हुई। तो ये तलाश खत्म हुई गोरखपुर शहर सीट पर आकर। जिसे खुद तत्कालीन विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने योगी के लिए छोड़ दी। और इसी सीट से चुनाव में उतरे योगी आदित्यनाथ ने भी जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए एक लाख से भी ज्यादा वोट से जीत का परचम लहराया। और पहली बार विधायक बनने के साथ ही लगातार दूसरी बार यूपी की सत्ता संभाली।
योगी के लिए अपनी गोरखपुर सीट कुर्बान कर देने वाले राधा मोहन दास अग्रवाल को जल्द ही इस कुर्बानी का सबसे बड़ा ईनाम मिला। जब साल 2022 में उन्हें मोदी ने राज्यसभा का टिकट दे दिया। और आज वो राज्य सभा में बतौर सांसद मोदी सरकार के लिए दहाड़ते हैं। 26 जुलाई को ही जब उन्होंने मोदी सरकार के बजट पर बोलना शुरू किया। तो ऐसा दमदार भाषण दिया कि जैसे मानो सदन में सन्नाटा छा गया। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष। हर कोई बड़े ध्यान से बीजेपी सांसद राधामोहन दास अग्रवाल को सुनता रहा।
Advertisement