कांग्रेस के नए दफ्तर में पत्रकारों के साथ हुए कांड पर छलका रुला देने वाला दर्द !
कांग्रेस का दिल्ली में नया मुख्यालय बना है. पता है - 9A कोटला रोड. मंगलवार, 14 जनवरी को सोनिया गांधी ने इस दफ्तर का उद्घाटन किया. नए दफ्तर का नाम 'इंदिरा भवन' रखा गया है…और शोसल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इसके कार्यक्रम में कांग्रेस की बीट को कवर करने वाले पत्रकारों को नही बुलाया गया
Advertisement