WEDNESDAY 16 APRIL 2025
Advertisement

जिस Auto Driver को पुलिस वाले ने मारा थप्पड़ उसे DM ने 26 January पर बना दिया मुख्य अतिथि !

Kanpur: दो दिन पहले एक ऑटो चालक ने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर जिलाधिकारी को पत्र लिख खुद की इच्छामृत्यु की अनुमति मागी थी. ऑटो चालक की डिमांग पर जिलाधिकारी ने उस ऑटो चालक को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर देश की राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का निमंत्रण भेज दिया, क्या है पूरा मामला ?

जिस Auto Driver को पुलिस वाले ने मारा थप्पड़ उसे DM ने 26 January पर बना दिया मुख्य अतिथि !
ये कोई नई बात नहीं है। कभी सड़क पर खड़े ऑटो वालों पर डंडे बरसाना।कभी उन्हें चौराहे से खदेड़ना तो आम बात है। कुछ ऐसा ही हुआ उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर में।जहां राकेश कुमार सोनी नाम के एक ऑटो ड्राइवर को ट्रैफिक पुलिस वाले ने सरेआम सड़क पर पीट दिया। और बात जब डीएम के पास तक पहुंची तो फिर DM ने जो किया।उसने ऑटो वाले का दिल जीत लिया।

दरअसल ये पूरा मामला तीस दिसंबर का है। जब ऑटो ड्राइवर सुबह 11 बजे नौबस्ता से वारादेवी जा रहा था। इसी दौरान टीएसआई ईश्वर सिंह वहां आए और ऑटो पर डंडा मारने लगे। पर्दे फाड़ने लगे। और जब बहस बढ़ी तो आरोपी टीएसआई ने ड्राइवर के मुंह में प्लास्टिक का डंडा घुसा दिया। 27 साल से ऑटो चला रहे राकेश कुमार सोनी को ये बर्दाश्त नहीं हुआ और इच्छा मृत्यु मांगने के लिए सीधे डीएम के पास पहुंच गये।

एक ऑटो ड्राइवर के साथ अभद्रता का मामला जैसे ही डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के पास पहुंचा। उन्होंने तुरंत इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिये।तो वहीं वादा भी कर दिया कि तुम्हारा अपमान हुआ है। मैं तुम्हारा सम्मान करवाऊंगा और इसी के साथ उन्होंने 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस के दिन ऑटो ड्राइवर को मुख्य अतिथि बनाने के लिए निमंत्रण पत्र भेज दिया।जिससे ऑटो ड्राइवर राकेश सोनी भी बेहद खुश नजर आए।


कानपुर के डीएम से निमंत्रण मिलने के बाद ऑटो ड्राइवर राकेश कुमार सोनी 26 जनवरी को सुबह सुबह ही मुख्य अतिथि बन कर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गये। जिन्हें डीएम ने भी अपने बगल में बैठाया और उनकी मौजूदगी में झंडा रोहण भी किया.।

ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब किसी ऑटो वाले को इतना सम्मान दिया जाए कि खुद जिले के डीएम गणतंत्र दिवस के खास मौके पर उसे मुख्य अतिथि बनाएं। ये काम किया है कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने। जिन्होंने ऑटो ड्राइवर को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनाकर एक मिसाल पेश की है।

कौन हैं जितेंद्र प्रताप सिंह ?


UP के जिला फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं जितेंद्र प्रताप सिंह। 2013 में जितेंद्र प्रताप का PCS अफसर के रूप में चयन हुआ। 31 मई 2019 को प्रमोट होकर IAS अफसर बने जितेंद्र सिंह। तेज तर्रार कार्यशैली और तुरंत फैसले लेने के लिए मशहूर हैं। बागपत का DM रहते हुए नकली पानी गिरोह पर कार्रवाई की। कंपनी पर बुल्डोजर चलवाई और नकली बोतलें नष्ट करवाईं। देवरिया, बागपत के बाद अब कानपुर जिले के DM हैं जितेंद्र।


तेज तर्रार एक्शन के साथ ही तुरंत फैसले लेने के लिए मशहूर कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह इस बार एक ऑटो वाले को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनाकर लोगों का दिल जीत लिया। वो भी उस ऑटो वाले को जिसे ट्रैफिक पुलिस ने पीटा था। इसी बात से समझ सकते हैं कि एक अधिकारी को ऊंचे पद पर पहुंचने के बावजूद हर इंसान को बराबर सम्मान देना चाहिए। फिर वो चाहे करोड़पति उद्योगपति हो। नेता हो।  या फिर कोई गरीब ऑटो वाला। 
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement