MONDAY 28 APRIL 2025
Advertisement

Honeymoon पर गए Couple पर आतंकी हमला, धर्म पूछा फिर मारी गोली

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरा देश सदमे में हैं. इस हमले में 16 लोगों की जान जाने की ख़बर है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. मारे गए लोगों में नौसेना के अधिकारी भी शामिल थे. जिनकी पांच दिन पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने जान गंवाने वाले नौसेना अधिकारी की पहचान लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के रूप में की है, बता दें कि करनाल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय कुमार की 16 अप्रैल को गुरुग्राम की हिमांशी से मसूरी में शादी हुई थी. 19 अप्रैल को रिसेप्शन कार्यक्रम था. दो दिन पहले ही हनीमून पर जम्मू-कश्मीर आए हुए थे. इस हमले में विनय कुमार की पत्नी सुरक्षित है.

Created By: NMF News
23 Apr, 2025
03:36 PM
Honeymoon पर गए Couple पर आतंकी हमला, धर्म पूछा फिर मारी गोली

ये तस्वीर कश्मीर के पहलगाम की है. ये जोड़ा शादी के बाद कश्मीर की खूबसूरत वादियों में कुछ पल साथ बिताने आए थे. लेकिन इन्हें क्या पता था ये पल इनकी जिंदगी का आखरी पल होगा. शादी के पांच दिन बाद ही पत्नी ने अपने पति को खो दिया. आतंकी हमले में अपने पति को अपने आंखो के सामने ही तिल-तिल कर मरते देखा. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरा देश सदमे में हैं. इस हमले में 16 लोगों की जान जाने की ख़बर है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. मारे गए लोगों में नौसेना के अधिकारी भी शामिल थे. जिनकी पांच दिन पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने जान गंवाने वाले नौसेना अधिकारी की पहचान लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के रूप में की है, बता दें कि करनाल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय कुमार की 16 अप्रैल को गुरुग्राम की हिमांशी से मसूरी में शादी हुई थी. 19 अप्रैल को रिसेप्शन कार्यक्रम था. दो दिन पहले ही हनीमून पर जम्मू-कश्मीर आए हुए थे. इस हमले में विनय कुमार की पत्नी सुरक्षित है.


हमले के बाद सोशल मीडिया पर विनय की पत्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पत्नी हिमांशी ये कहती हुई दिख रही हैं कि हम बस भेलपुरी खा रहे थे.. और फिर उसने मेरे पति को गोली मार दी. महिला ने कहा कि बंदूकधारी ने कहा कि मेरे पति मुसलमान नहीं है और फिर उन्हें गोली मार दी.


इस हमले में गनीमत रही कि हिमांशी आतंकियों के निशाने से बच गई. हमले की खबर मिलते ही परिवार देर श्याम जम्मू के लिए रवाना हो गए. विनय की छोटी बहन सृष्टि रात को ही जम्मू रवाना हो गई. विनय की मौत की खबर मिलते ही पड़ोसी विनय के घर बाहर इकट्ठा हो गए. पड़ोसियों और स्थानीय लोगों ने अपनी संवेदना व्यक्त की है, जिनमें से कई ने नरवाल को एक उज्ज्वल भविष्य वाला युवा अधिकारी बताया है. विनय का एक मई को जन्मदिन था. आतंकी हमले की जानकारी हिमांशी ने परिवार को दी. सभी स्तब्ध रह गए.

बाइट- विनय की पड़ोसी


इस हमले की सूचना मिलते ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं. पीएम मोदी भी अपना सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौट आए हैं. सेना इस हमले में शामिल आतंकियों को ढेर करने के लिए विशेष ऑपरेशन चला रही है. लेकिन हिमांशी की आंखों में अभी भी वो सपने हैं जो उन्होंने विनय के साथ देखे थे, एक साथ जिंदगी बिताने के, हंसी-खुशी के, परिवार बनाने के. लेकिन अब वो सारे सपने खून में डूब चुके हैं. ये हमला सिर्फ एक परिवार की नहीं, पूरे देश की त्रासदी है. विनय सिर्फ हिमांशी के जीवनसाथी नहीं थे, वो भारत माता के सपूत थे, जिन्होंने देश की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.  कश्मीर की फिजाओं में नमी है, करनाल में मातम पसरा है, और पूरे भारत की रगों में गुस्सा हैं.

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement