TUESDAY 08 APRIL 2025
Advertisement

तमिलनाडु: तांबरम एयरफोर्स स्टेशन पर परेड के दौरान बेहोश हुआ जवान, प्रशासन पर उठ रहा सवाल

तमिलनाडु के चेन्नई में वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ को लेकर समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान परेड समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इसी बीच वायु सेना का एक जवान बेहोश हो गया। इससे प्रशासन पर सवाल उठ रहें है।

08 Oct, 2024
01:09 PM
तमिलनाडु: तांबरम एयरफोर्स स्टेशन पर परेड के दौरान बेहोश हुआ जवान, प्रशासन पर उठ रहा सवाल
तमिलनाडु के चेन्नई स्थित तांबरम एयर फोर्स स्टेशन पर वायुसेना की वर्षगांठ को लेकर एक भव्य आयोजन किया गया। तांबरम बेस पर वायुसेना अपना 92वां दिवस मना रही है। इसी जश्न के दौरान एक जवान बेहोश हो गया। 4 जवान उस जवान को स्ट्रेचर पर ले जाते देखे गए। इससे पहले मरीना बीच पर भारतीय वायुसेना के मेगा एयर शो के दौरान एक बड़ा हादसा हूआ था। एयर शो के वक्त चेन्नई की गर्मी से 5 लोगों की मौत हो गई थी। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे। जिनका इलाजा अस्पताल में कराया गया। 


इस पूरे मामले पर तमिलनाडु की राजनीति गरमायी हुई है। स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जबकि विपक्षी दलों ने डीएमके सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है। भाजपा तमिलनाडु के उपाध्यक्ष नारायणन तिरुपति ने राज्य सरकार पर अपर्याप्त योजना और यातायात प्रबंधन का आरोप लगाया।

भारतीय वायु सेना की थीम, 'भारतीय वायुसेना: सक्षम, सशक्त और आत्मनिर्भर' है। वायुसेना भारत की वायु रक्षा क्षमताओं की बढ़ती ताकत और आत्मनिर्भरता पर जोर देती है। सालगिरह की अगुवाई में, IAF ने 6 अक्टूबर को चेन्नई के प्रतिष्ठित मरीना बीच पर एक एयर शो की मेजबानी की, जिसमें सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक शानदार एरोबेटिक प्रदर्शन हुए। 

बता दें कि भारतीय वायु सेना की स्थापना मूल रूप से ब्रिटिश शासन के तहत 8 अक्टूबर, 1932 को हुई थी, भारत के आसमान की सुरक्षा के लिए दुनिया की सबसे दुर्जेय वायु सेनाओं में से एक बन गई है।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement