SATURDAY 05 APRIL 2025
Advertisement

महाकुंभ का नाम लेकर शिवपाल यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- 'डबल इंफेक्शन सरकार'

महाकुंभ के धार्मिक आयोजन की तैयारी के समय से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव योगी सरकार पर महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठा रहे थे। कुंभ की शुरुआत के बाद लालू यादव, ममता बनर्जी और अब एक बार फिर अखिलेश यादव के चाचा यानी शिवपाल सिंह यादव ने विवादित बयान देने की होड़ लगा रखी है।

महाकुंभ का नाम लेकर शिवपाल यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- 'डबल इंफेक्शन सरकार'
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे धर्म,आस्था और सनातन के सबसे बड़े मेले महाकुंभ में शामिल होने और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए सिर्फ़ भारत ही नही बल्कि दुनिया के विभिन्न देशों से श्रद्धालु आ रहे है। महाकुंभ के समापन में अब कुछ ही दिनों का समय शेष बचा है। ऐसे में अब श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। इस धार्मिक आयोजन की तैयारी के समय से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव योगी सरकार पर महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठा रहे थे। कुंभ की शुरुआत के बाद लालू यादव, ममता बनर्जी और अब एक बार फिर अखिलेश यादव के चाचा यानी शिवपाल सिंह यादव ने विवादित बयान देने की होड़ लगा रखी है। शिवपाल सिंह यादव उनसे भी दो कदम निकले निकलते हुए 144 साल के महायोग को ढोंग बता दिया है। इसके साथ ही सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट पर भी योगी सरकार पर निशाना साधा है। 


शिवपाल यादव  का बयान 

दरअसल, महाकुंभ के दौरान गंगा-यमुना में प्रदूषण की सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के बाद एक बार फिर विपक्ष को योगी सरकार को घेरने का बड़ा मौका दे दिया है। यही वजह है कि सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है।  शिवपाल सिंह यादव ने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'महा कुंभ में गंगा स्नान से पहले पानी शुद्ध करने के सरकारी दावों की पोल खुल गई! CPCB रिपोर्ट कहती है कि पानी में फ़ीकल बैक्टीरिया तय सीमा से ज़्यादा है. अब भक्त सोच रहे हैं – ये “डबल इंजन सरकार” है या “डबल इंफेक्शन सरकार”?'


सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट में क्या निकला?

दरअसल सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने सोमवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) को गंगा-यमुना के पानी की गुणवत्ता को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट CPCB ने बताया कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में संगम के पानी में फेकल कोलीफॉर्म बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ गई है, जिसने नदी में पॉल्यूशन लेवल बढ़ाया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में पानी नहाने योग्य नही है। 


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अभी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि विपक्ष इस विषय को सदन के अंदर उठा सकता है। जिसके बाद सत्ता पक्ष बनाम विपक्ष के बीच हंगामे की स्थिति हो सकती है। इससे पहले मंगलवार को सपा विधायकों ने महाकुंभ में हुई भगदड़ के दौरान मौतों की संख्या को लेकर भी सरकार पर हमला बोला था। इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने तो महाकुंभ में सनातन के नाम पर सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने तक का आरोप भी योगी सरकार पर लगाया था।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement