WEDNESDAY 16 APRIL 2025
Advertisement

तिरुपति मंदिर में भगदड़: 6 की मौत, PM मोदी समेत इन नेताओं ने किया शोक व्यक्त

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच मची भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई। इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। हादसे में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं, और राहत कार्य जारी है।

Created By: NMF News
09 Jan, 2025
03:35 AM
तिरुपति मंदिर में भगदड़: 6 की मौत, PM मोदी समेत इन नेताओं ने किया शोक व्यक्त
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ के दौरान जान गंवाने वालों श्रद्धालुओं के प्रति प्रधानमंत्री कार्यालय ने दुख जताया है।पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगदड़ से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएं। आंध्र प्रदेश सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।"

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "तिरुपति में हुई दुखद भगदड़ अत्यंत दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस कठिन समय में हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह करता हूं।"

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एक्स पोस्ट पर लिखा, "तिरुपति में हुई दुखद भगदड़ से बहुत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। दिवंगत आत्माओं को शांति मिले। इस कठिन समय में प्रभावित लोगों को शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।"

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार को बैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्र के पास भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह घटना तब हुई, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु टोकन लेने के लिए उमड़ पड़े, इससे भगदड़ मच गई।

दरअसल सुबह से ही हजारों श्रद्धालु बैकुंठ द्वार दर्शन टोकन के लिए तिरुपति के विभिन्न टिकट केंद्रों पर कतार में खड़े थे। यह घटना उस समय हुई, जब श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार में लगने की अनुमति दी गई थी। हादसे के बाद तिरुपति पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित किया और श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला।

Input: IANS

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement