संभल CO के बयान पर भड़के सपा प्रमुख अखिलेश यादव, जानिए क्या कहा ?
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा अगर अधिकारी इस तरह से नकारात्मक बात करेंगे तो प्रदेश में आपसी सौहार्द की रक्षा कैसे होगी ?

होली का त्योहार और रमजान में जुमे की नमाज एक दिन पड़ने की वजह यूपी में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। प्रदेश के सभी संवेदनशील इलाक़ों में पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस बीच संभल के क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी द्वारा होली को लेकर दिए गए एक बयान के बाद से प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। सीओ के बयान को लेकर बीजेपी और विपक्ष की समाजवादी पार्टी आमने-सामने हो गई है। अनुज चौधरी के बयान को बीजेपी नेताओं और हिंदू धर्म गुरुओं का समर्थन मिल रहा है तो वही दूसरी तरफ मुस्लिम संगठनों समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने सीओ की भाषा शैली पर आपत्ति जताई है। इस मामले पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा अगर अधिकारी इस तरह से नकारात्मक बात करेंगे तो प्रदेश में आपसी सौहार्द की रक्षा कैसे होगी ?
जिन अधिकारियों को होली और ईद के गले मिलने में एकरूपता देखनी चाहिए अगर वो ही नकारात्मक बात करेंगे तो भेदकारी भाजपा के राज में सौहार्द की रक्षा कैसे होगी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 7, 2025
सपा प्रमुख की प्रतिक्रिया
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "जिन अधिकारियों को होली और ईद के गले मिलने में एकरूपता देखनी चाहिए अगर वो ही नकारात्मक बात करेंगे तो भेदकारी भाजपा के राज में सौहार्द की रक्षा कैसे होगी।" इनके अलावा अखीश यादव के चाचा और पार्टी के दिग्गज नेता रामगोपाल यादव ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा जब संभल में हिंसा हुई थी तो अनुज चौधरी कह रहे थे गोली चलाओ गोली चलाओ, उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है वो जो कह रहे है ठीक बात है।जब कभी व्यवस्था बदलेगी तो ऐसे लोग जेल में रहेंगे।
रंग से दिक्कत है तो मुस्लिम घर से न निकलें
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) March 6, 2025
संभल के सीओ अनुज चौधरी ने जुमा और होली एक दिन पड़ने पर बड़ा बयान दे दिया, सुनिए#anujchaudhary #sambhal #Holi #ramzan pic.twitter.com/6EMLXmdGqk
अनुज चौधरी के इस बयान पर मचा बवाल
दरअसल, इस बार होली के दिन जुमे की नमाज भी है। इसको लेकर संभल हाईअलर्ट पर है। प्रशासन की तरफ़ से दोनों पक्षों को शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील भी की जा रही है। इसी बीच सीओ अनुज चौधरी ने बयान दिया कि "जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में एक बार ही आती है इसलिए अगर मुस्लिम पक्ष को लगता है कि होली का रंग उनके ऊपर पड़ेगा तो उनका धर्म भ्रष्ट होगा तो वो उस दिन घर से बाहर न निकलें, अगर होली पर कोई उपद्रव हुआ तो दोषियों को छोड़ा नही जाएगा। संभल में हम शांति-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं देंगे"
Advertisement